Baran News: बारिश के साथ गिरे ओले, मंडी में भीगी कृषि जिंस की 30 हजार बोरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1722579

Baran News: बारिश के साथ गिरे ओले, मंडी में भीगी कृषि जिंस की 30 हजार बोरी

Baran News: राजस्थान के बारां में बीते दिन शाम को अचानक मौसम बदल गया, जिसके बाद यहां बारिश के साथ तेज ओले पड़ने लगे. इससे यहां मंडियों में रखी कृषि जिंस की 30 हजार बोरी भीग गई. 

Baran News: बारिश के साथ गिरे ओले, मंडी में भीगी कृषि जिंस की 30 हजार बोरी

Baran News: राजस्थान के बारां शहर में शुक्रवार शाम को अचानक आंधी के साथ ओले गिरे और एक घंटे तेज बारिश हुई. इससे सड़कों पर पानी बह निकला. इसमें किसान और व्यापारियों को नुकसान हुआ है. शहर में शुक्रवार को धूप में तेजी के चलते गर्मी रही. दोपहर दो बजे से आसमान बादलों से घिर गया. 

शाम पांच बजे से आंधी के साथ तेज बारिश शुरू हुई. इस दौरान मांगरोल रोड पर कुछ देर चने के आकार के ओले गिरे. करीब एक घंटे की बारिश के कारण शहर की सड़कों से पानी बह निकला. वहीं, शहर के प्रताप चौक, विक्रम चौक समेत आदि जगहों पर जलभराव हो गया. एकदम हुई बारिश से मंडी में 30 हजार से ज्यादा बोरी कृषि जिंस भीग गई. मड़ी में बिकने आई जिंस बह गई, जिससे किसान बचाने का जतन करते नजर आए. 

यह भी पढ़ेंः ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसा, कोरोमंडल एक्सप्रेस का मालगाड़ी से भिड़ंत, 50 यात्रियों की मौत, 350 जख्मी

हर साल 30 करोड़ टैक्स
व्यापार संघ के वर्ग अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि मंडी में 30 से 40 हजार बोरी कृषि जिंस भीग गई. लश्करी ने बताया कि कृषि उपज मंडी में पिछले 4 साल में एक भी कवर्ड शेड का निर्माण नहीं हुआ है, जबकि व्यापारी हर साल 30 करोड़ से अधिक सालाना टैक्स चुका रहे हैं. 

पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वर्तमान में बारिश हो रही है. विक्षोभ का असर 3 और 4 जून को सबसे ज्यादा आज और 4 जून को रहेगा. इसके बाद जून के पहले सप्ताह में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. इसके बाद जून के दूसरे सप्ताह से तापमान में बढ़ोतरी होगी और मौसम साफ रहेगा. जून के दूसरे सप्ताह से तापमान शुरुआत से ही ऊपर से लेकर नीचे की ओर होता जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 4 जून तक तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

आठ जून से मौसम रहेगा शुष्क
इस दौरान लू और हीटवेव के आसार नहीं है. आठ जून से मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में वृद्धि का दौर शुरू हो जाएगा. 22-23 जून तक तपिश व गर्मी का दौर रहेगा. 25 जून से प्री-मानसून के आसार मौसम केंद्र जयपुर के मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के आगे बढ़ने के लिए हवाओं की स्पीड व परिस्थितियां अनुकूल रही तो माह के अंतिम सप्ताह में फिर से मौसम बदलेगा और आंधी बारिश का दौर शुरू होने से तापमान में फिर से गिरावट आएगी.  

जून के दूसरे सप्ताह के दौरान ज्यादातर दिनों में अधिकतम तापमान औसत के आसपास यानी 42 से 43 डिग्री रहेगा. कुछ दिन पारा 45 पार जा सकता है. मानसून निर्धारित अवधि तक राजस्थान में सक्रिय हुआ तो जुलाई में भी गर्मी और लू का असर नहीं होगा. 

Trending news