Baran- सांसदों के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे लोग, ट्रेनों और बसों के ठहराव नहीं होने से ठगा सा कर रहे महसूस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1840961

Baran- सांसदों के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसे लोग, ट्रेनों और बसों के ठहराव नहीं होने से ठगा सा कर रहे महसूस

Baran News: बारां जिले के अंता में आमजन मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. यहां ना ट्रेने रुक रही है और ना ही बसे, जबकि इस विधानसभा से चुने जाने वाले  व्यक्ति को हर बार मंत्री पद से नवाजा जाता है.कोराना समाप्त हो जाने के बाद कई जगह शुरू कर दिया गया, परन्तु यहां अभी तक दयोदय ट्रेन का ठहराव शुरू नहीं किया गया. 

Baran news

Baran News: बारां जिले के अंता में आमजन मुलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है. यहां ना ट्रेने रुक रही है और ना ही बसे, जबकि इस विधानसभा से चुने जाने वाले  व्यक्ति को हर बार मंत्री पद से नवाजा जाता है. इस विधानसभा क्षेत्र से जहां खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह सांसद है .

ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया
बता दें कि  2 साल पहले कोरोना काल के दौरान यहां दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया जिसे कोराना समाप्त हो जाने के बाद कई जगह शुरू कर दिया गया, परन्तु यहां अभी तक दयोदय ट्रेन का ठहराव शुरू नहीं किया गया. ज़ब की इस ट्रेन के ठहराव को लेकर यहां लम्बे समय तक धरने प्रदर्शन किये जा चुके है. वही कई बार सांसद दुष्यंत सिँह को ज्ञापन दिए जा चुके है. इसके बावजूद इस ट्रेन का यहां ठहराव नहीं होने से क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगी है.

बसों के स्टॉव न होने से बढ़ी मुश्किलें
दूसरी और यहां कोटा बारां से आने वाली बसे सीधे हाइवे से 6 निकल रहा है जिसके कारण यहां यात्रियों को घंटो बसों के इंतजार मे रोड पर खडे रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. वही बसों द्वारा यात्रियों को हाइवे पर उतार देने के कारण कस्बे मे पंहुचने के६ लिए यात्रियों को सामान सहित 2 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है इसके बाउजुद इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है l

यहां बसों का ठहराव नहीं होने से5 बस पहले बस स्टेण्ड को बंद कर दिया गया. उसके स्थान पर अब नगर पालिका द्वारा चौपाटी का निर्माण कराया जा रहा है ऐसे मे क्षेत्र के लोगो का कहना है की कस्बे के बीचो बीच स्थित५ स्टेडियम को बस स्टेण्ड बना दिया जाये तो बसों के ठहराव की सारी समस्या दूर हो जाएगी तथा स्टेडियम को कस्बे से दूर बनाया जा सकता है .

Trending news