Baran: राजस्थान के बारां के सदर थाना क्षेत्र के तुलसा कोटडी गांव में खेत के रास्ते की बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया. हमले में दोनों पक्षों के कुल चार जनें घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Baran: राजस्थान के बारां के सदर थाना क्षेत्र के तुलसा कोटडी गांव में खेत के रास्ते की बात को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ट्रैक्टर चढ़ाने का भी प्रयास किया. हमले में दोनों पक्षों के कुल चार जनें घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बारां सदर थाना हैड कांस्टेबल हरिनारायण ने बताया कि एक पक्ष के तुलसा कोटडी निवासी ने चिंताराम पुत्र भैरूलाल ने पर्चा बयानों में बताया कि वह गुरुवार को उनके खेत पर था और उनका बेटा हंसराज उर्फ भूरालाल भी खेत पर ही था.
इस दौरान दूसरे पक्ष में मुकेश पुत्र घासीलाल मीना और उसका भाई नरेश ट्रैक्टर से आए, जो उनके रास्ते से न जाकर फरियादी के खेत में खड़ी फसल को नुकसान पंहुचाते हुए निकलने लगे. इस दौरान चिंताराम ने उन्हें खेत में फसल से होकर ट्रैक्टर नहीं निकालने देने की हिदायत दी. इसी दौरान ट्रैक्टर सवार मुकेश और नरेश ने उनके साथ कहासुनी और मारपीट करने लगे, तभी बीच-बचाव में आये उनके बेटे हंसराज से भी मारपीट कर दी.
यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : फ्लाइंग किस के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया ये इशारा
इसके बाद उन्होंने पिता-पुत्र को ट्रैक्टर से टक्कर मारकर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, जिससे दोनों पिता-पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया. वहीं दूसरे पक्ष ने रास्ता रोककर लाठी-डंडे से हमले का आरोप लगाया है. हमले में दूसरे पक्ष का मुकेश मीना गम्भीर रूप से घायल हुए है, सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची, दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर क्रॉस केस दर्ज जांच शुरू कर दी है और पुलिस के अनुसार रास्ते की बात को लेकर दोनों पक्षो में कहासुनी की बात सामने आई है.
Reporter: Ram Mehta
खबरें और भी हैं...
बारात से ही अचानक दूल्हा पहुंचा अस्पताल, वजह पता लगते ही दुल्हन बोली- शादी तो नहीं करूंगी
चिकित्सा विभाग के आदेश से निजी नर्सिंग कॉलेज संचालकों की बढ़ी परेशानी, सरकार से लगाई गुहार