बारां में 350 वर्षों से शहर के प्रसिद्ध आराध्य देव श्री कल्याण राय जी मंदिर पर नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया.
Trending Photos
Baran: राजस्थान के बारां में 350 वर्षों से शहर के प्रसिद्ध आराध्य देव श्री कल्याण राय जी मंदिर पर नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. मंदिर पुजारी दुर्गा शंकर शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन नंद उतव मनाया जाता है. यह परंपरा प्राचीन समय से चलती आ रही है और शहर के श्री कल्याण राय जी मंदिर पर 350 सौ वर्षों से नंद उतव मनाया जाता है. नंद उत्सव में श्री कल्याण राय जी महाराज की आरती यज्ञ किया जाता है तो वहीं आज मंदिर श्री कल्याण राय जी महाराज पर नंदोत्सव पर्व मनाया गया.
यह भी पढ़ें- बारां: खेल मैदान में भर गया पानी, कैसे तैयार होंगे खिलाड़ी
साथ ही जिसमें प्रशासनिक प्रतिनिधि, शहर कोतवाल मांगेलाल यादव ने समस्त पुजारी गण के साथ मंत्रोच्चार द्वारा पूजा अर्चना की, जिसके बाद नंद उत्सव पर नंद राय जी बनाकर पांच अम्रत से अभिषेक करवाया. साथ ही लाल जी महाराज को पालने मे झुलाया बाद में कथा करवाकर आरती की गई, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया.
Reporter: Ram Mehta