ट्रक में ऊपर भरा था आलू नीचे भरा था ये सामान, पुलिस के छूट गए पसीने
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1280791

ट्रक में ऊपर भरा था आलू नीचे भरा था ये सामान, पुलिस के छूट गए पसीने

 झालावाड़ की ओर से आ रहे एक ट्रोले मैं गोवंश होने के आधार पर गौ सेवकों ने पीछा करने पर ट्रोले के चालक द्वारा फतेहपुर टोल पर रोका तो बैरियर को तोड़ते हुए तेज गति से किशनगंज मार्ग की और भाग निकला.जहां पर बारां के गौ सेवकों ने किशनगंज बजरंग दल व गौ सेवकों को सूचना देने इकट्ठे हुए, टोल प्लाजा

ट्रक में ऊपर भरा था आलू नीचे भरा था ये सामान, पुलिस के छूट गए पसीने

बारां: झालावाड़ की ओर से आ रहे एक ट्रोले मैं गोवंश होने के आधार पर गौ सेवकों ने पीछा करने पर ट्रोले के चालक द्वारा फतेहपुर टोल पर रोका तो बैरियर को तोड़ते हुए तेज गति से किशनगंज मार्ग की और भाग निकला.जहां पर बारां के गौ सेवकों ने किशनगंज बजरंग दल व गौ सेवकों को सूचना देने इकट्ठे हुए, टोल प्लाजा प्रबंधक द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर किशनगंज पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर हाईवे के किनारे पर ट्रक को पकड़ा और पुलिस थाने लाए.

र पुलिस व गौ सेवकों द्वारा ट्रक में भरी हुई बोरियों को निकाला गया. गोवंश के ऊपर आलू से भरी बोरीयां व भूसा की बोरियों थी जिन को नीचे उतारा गया उसके बाद एक-एक करके गोवंश को चेक किया जिसमें 24 जिंदा गौवंश वह एक मृत्यु अवस्था में निकली.

ट्रक में चार पांच अलग-अलग नंबर प्लेट भी निकली

किशनगंज एसआई शिवराज सिंह ने बताया कि सभी पकड़े गए गोवंशो का मेडिकल किया गया है. वहीं, 24 गौवंश को किशनगंज के निकट बांसुथूनी गौशाला में ले जा कर छोड़ा गया है. वहीं, चालक सहित 4 जनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

Reporter- Ram Metha 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news