Baran News: बारां में NH-27 से सामने आया गोवंश तस्करी का मामला, ट्रक में 51 गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे थे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436319

Baran News: बारां में NH-27 से सामने आया गोवंश तस्करी का मामला, ट्रक में 51 गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे थे

Baran News: बारां में NH-27 पर शहर के समीप पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गोवंश से भरा हुआ ट्रक पकड़ा है, आरोपी ट्रेलर ड्राइवर और खल्लासी पुलिस टीम को देख ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकले. आरोपियों ने शातिर तरीके से ट्रक में 51 गोवंश को ठूंस-ठूंसकर भर रखा था. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर गोवंश को कोटा रोड गोशाला में छुड़वा दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

 

बारां में NH-27 से सामने आया गोवंश तस्करी का मामला.

Baran News: बारां में NH-27 से गो तस्कारी का मामला सामने आया है. कोतवाली थाना सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह एनएच-27 पर कोटा की ओर से गोवंश से भरा ट्रक आने की सूचना मिली. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने हाइवे पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान एक ट्रक आया, जिसके ड्राइवर व खल्लासी पुलिस टीम को देखकर ट्रेलर को छोड़कर भाग निकले. 

सीआई यादव ने बताया कि ट्रक में कुल 51 गोवंश (बछड़े) भर रखे थे. पुलिस ने ट्रक में भरे गोवंश को शहर के कोटा रोड कायन हाउस में छुड़वा दिया. ट्रेलर को जब्त कर लिया है. मौके पर पशु चिकित्सकों को बुलवाकर मेडिकल करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इसका पता नहीं लग सका कि गोवंश भरकर कहां से लेकर आए है ओर कहा लेकर जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तृक को भी जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें- स्वर्ण नगरी में जर्मन से आए विदेशी मेहमान को आवारा सांड ने मारी टक्कर, मचगई अफरा-तफरी, इन्होंने जताई भारी नाराजगी

 

Trending news