मांगरोल से रामगढ़ की ओर गिट्टी और सरिया लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पीपल्दाकलां निवासी एक व्यक्ति मांगरोल से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गिट्टी और सरिया लेकर रामगढ़ आ रहा था.
Trending Photos
Kishanganj : राजस्थान के बारां के किशनगंज क्षेत्र के रामगढ़-मांगरोल रोड पर बिसलाई के पास पार्वती नदी की पुलिया के दोनों किनारों पर जमा मिट्टी बारिश के कारण चिकनी और फिसलन भरी होने से वाहन चालकों और राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पार्वती नदी में आए उफान के बाद बिसलाई के समीप की पुलिया के दोनों किनारों पर मिट्टी जमा हो गई थी. पुलिया से जुड़ी सड़क से मिट्टी को सही तरीके से नहीं हटाने के कारण अभी भी मिट्टी जमा है.
बुधवार दोपहर बाद मांगरोल से रामगढ़ की ओर गिट्टी और सरिया लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पीपल्दाकलां निवासी एक व्यक्ति मांगरोल से ट्रैक्टर-ट्रॉली में गिट्टी और सरिया लेकर रामगढ़ आ रहा था.
बारां में तालाब में तैरते मिले दो चचेरे भाई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
बिसलाई की पुलिया के किनारे फिसलन होने से ट्रैक्टर-ट्रॉली फिसलते हुए नदी में गिरकर पलटी खा गई. ट्रैक्टर चालक को हो वहां मौजूद अन्य लोगों ने नदी के बाहर निकाला। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक को मामूली चोटें आई हैं.
एक ओर घटना में बुधवार को मिट्टी चिकनी होने से दुपहिया वाहन सवार फिसल कर गिर गए और चोटिल हो गए. उनके पीछे बैठी महिलाओं के कपड़े कीचड़ में सन गए. रिमझिम बारिश का दौर जारी है. ऐसे में पुलिया के दोनों किनारों पर जमा मिट्टी चिकनी और फिसलन भरी हो गई है. जिससे पुलिया से निकलने वाले व्यापारियों, किसानों, आमजन और कर्मचारियों की बाइक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं.
रिपोर्टर- राम मेहता
बारां की खबरों के लिए क्लिक करें
Chanakya Niti : याद रखें ये बात, तलवे चाटेगी दुनिया बुलंदियों पर होंगे आप