Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पड़ोस की भाभी से अवैध संबंध रखने की वजह से एक ट्रक ड्राइवर की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan News: बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण थाना पुलिस व एफएसएल व एमओबी टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
विराम नगर गांव की घटना
बाड़मेर त्वरित अनुसंधान सेल एसपी नाजिम अली ने बताया कि बीती देर रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ग्रामीण थाना क्षेत्र के विराम नगर गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में ग्रामीण थाना पुलिस बाड़मेर डीएसपी, डॉग स्क्वायड, एफएसएल व एमओबी टीम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटनास्थल से लाठी चाकू बरामद किए हैं.
पड़ोस में ही रहने वाली भाभी से थे अवैध संबंध
जानकारी के अनुसार, विराम नगर निवासी मृतक ईमाम खान ट्रक ड्राइवर है और पड़ोस में ही रहने वाली भाभी के साथ उसके अवैध संबंध थे, जिसको लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है. बीती रात ईमाम जब महिला से मिलने उसके घर गया उसके बाद महिला के परिवार वालों ने मिलकर घेर लिया और पीट-पीट कर हत्या कर दी. उसके बाद शव को महिला के घर के आगे ही फेंक दिया.
पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर इस मामले में पांच आरोपियों को दस्तयाब किया है. वहीं, मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करवाया गया है.
मृतक के शरीर के कई अंग काटने का भी आरोप
मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर ईमाम के शरीर के कई अंग काटने का भी आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि उसकी मौत सिर पर लाठी से वार करने के कारण हुई है. बॉडी का निरीक्षण करने पर अंग काटने वाली कोई बात अभी तक जांच में सामने नहीं आई है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- महिला अपराधों पर लगेगी लगाम ! राजस्थान में खुलेंगे 12 नए महिला थाने, 360 पद सृजित