बालोतरा में 3 पुलिसकर्मियों पर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप, कार्रवाई की हुई मांग
Advertisement

बालोतरा में 3 पुलिसकर्मियों पर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप, कार्रवाई की हुई मांग

जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को 5 दिन में इन तीनों ही पुलिस कॉन्स्टेबल को निलंबित कर सख्त कार्यवाही की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन और बालोतरा थाने के घेराव की भी चेतावनी दी है.

बालोतरा में 3 पुलिसकर्मियों पर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप, कार्रवाई की हुई मांग

Barmer: शांति और कानून व्यवस्था की बड़ी जिम्मेदारी उठाने वाले पुलिस महकमे के चंद लोगों की वजह से खाकी पर दाग लगे तो सवाल उठने के साथ अफसरों को जवाब देना भारी पड़ जाता है. स्थिति तब और चिंताजनक हो जाती है, जब पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी ऐसे दागी पुलिस वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई ही नहीं हो और समाज को सड़कों पर उतरना पड़े. 

ऐसा ही कुछ वाक्य बाड़मेर जिले में देखने को मिला, जहां पर बाड़मेर पुलिस के 3 कॉन्स्टेबल पर अनैतिक गतिविधियों में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगे हैं. शुक्रवार को बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से मुलाकात कर इन तीनों ही पुलिस कॉन्स्टेबल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान में कई जगहों पर मूसलाधार बारिश, आज इन 6 जिलों में झमाझम बरसात का अलर्ट जारी

प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव से मुलाकात कर बताया कि बालोतरा में पुलिस के तीन कॉन्स्टेबल संदीप, दुर्गाराम और नंदू ने एक लड़की को बहला-फुसलाकर उसके पति के घर से बेदखल करवा कर पति के खिलाफ बालोतरा थाने में कई झूठे मुकदमे दर्ज करवा दिए और थाने में आने वाली महिला परिवादियों के साथ भी पुलिस कॉन्स्टेबल अनैतिक संबंध बनाते हैं. यह सब खेल पिछले कई सालों से पुलिस अधिकारियों की मेहरबानी से चल रहा है. कोई व्यक्ति इनके खिलाफ आवाज उठाता है तो उनके साथ मारपीट करवा कर झूठे मामलों में फसा देते हैं. 

प्रतिनिधि मंडल द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौपे गए ज्ञापन में बताया कि कॉन्स्टेबल संदीप को महिला के साथ पकड़े जाने के बाद लाइन हाजिर कर दिया और कॉन्स्टेबल दुर्गाराम पहले से ही स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के मामले में दलाली के दलाली को लेकर निलंबित चल रहा है लेकिन दोनों का मुख्यालय पुलिस लाइन होने के बावजूद बालोतरा थाने में बैठकर लगातार खुले आम अनैतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. यह तीनों पुलिस कॉन्स्टेबल लगातार लड़कियों को अनैतिक गतिविधियों में जोड़ रहे हैं लेकिन पुलिस अधिकारी इस मामले को लेकर आंखें मूंद कर बैठे हुए हैं. 

जाट समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक को 5 दिन में इन तीनों ही पुलिस कॉन्स्टेबल को निलंबित कर सख्त कार्यवाही की मांग की है और कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन और बालोतरा थाने के घेराव की भी चेतावनी दी है.

यह भी पढे़ं- घर में होने लगेगी छप्पर फाड़कर धन की बरसात, इस तरह से करें पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल

यह भी पढे़ं- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है दिन, मिलेगी खुशखबरी, बढ़ेगा बैंक-बैलेंस, जानें राशिफल

 

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news