Barmer में एक घर से एकसाथ उठी 3 भाइयों की अर्थियां, चीखों से दहला गांव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1840400

Barmer में एक घर से एकसाथ उठी 3 भाइयों की अर्थियां, चीखों से दहला गांव

Barmer News Today:  राजस्थान में बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों लूनी नदी में डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 

Barmer में एक घर से एकसाथ उठी 3 भाइयों की अर्थियां, चीखों से दहला गांव

Gudamalani, Barmer News: जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों लूनी नदी में डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. 

मासूम बच्चों के नदी में डूबने की सूचना के बाद सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से तीनों ही बच्चों के शवों को बाहर निकलवा कर सिणधरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है.

यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे, जानें क्यों

 

जानकारी के अनुसार, सिणधरी थाना क्षेत्र के पायला कला निवासी राहुल पुत्र बंशीलाल विकास पुत्र भावा राम महेंद्र पुत्र छगनलाल तीनों ही अपने दोस्तों के साथ खेल रहे थे. इस दौरान खेलते खेलते पायला कला दरगुड़ा के पास लूनी नदी की रपट पर पहुंच के जहां पर स्नान करने के लिए नदी में उतर गए और नदी में पानी गहरा होने के कारण तीनों ही पानी में डूबने लगे.

इसके बाद साथ में खेल रहे अन्य बच्चे चिल्लाकर परिवार और गांव में जाकर जानकारी दी और आनंद-खनन में परिजन और स्थानीय गोताखोर सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों ने सिणधरी थाना पुलिस को सूचना दी. 

यह भी पढ़ें- अपराध को लेकर अनुराग ठाकुर ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, कहा- जनता मुक्ति चाहती है

पुलिस ने निकलवाए मासूमों के शव
मौके पर पहुंचे सिणधरी थाना पुलिस हुआ बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से तीनों के शवों को बाहर निकालकर सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. 

गांव में छाया मातम
तीनों मृतक मासूम बच्चे आपस में चचेरे भाई है और तीनों ही 11वीं कक्षा में एक साथ पढ़ते थे बच्चों के पानी में डूबने से मौत की खबर के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छा गया है.

Trending news