Jaipur News Today: राजस्थान में दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न सहित दलित अत्याचार की घटनाओं में बढ़ोतरी के आरोप लगाते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर सवाल उठाये हैं. ठाकुर ने कहा कि बहन-बेटियों के खिलाफ इस तरह के अपराध बताते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.
Trending Photos
Jaipur News: प्रदेश में दुष्कर्म और महिला उत्पीड़न सहित दलित अत्याचार की घटनाओं में बढोतरी के आरोप लगाते हुए केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर सवाल उठाये हैं.
बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक दिन में 17 दुष्कर्म की घटनाएं और वह भी राजस्थान जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश में हो रही हैं. ठाकुर ने कहा कि बहन-बेटियों के खिलाफ इस तरह के अपराध बताते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. दस लाख अपराध के मामले, जिसमें से दो लाख महिला उत्पीडन के और तीस हजार मामले दुष्कर्म के दर्ज होना वाकई बेहद डरावना आंकड़ा है.
यह भी पढ़ें- CMR में बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई चंद्रयान की लैंडिंग, CM गहलोत ने ISRO टीम को दी बधाई
इसके साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों और राजस्थान को केन्द्र की एनडीए सरकार की तरफ़ से दी गई सौगात को भी ठाकुर ने साझा किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हमेशा राजस्थान की जनता का ख्याल रखा है इसको समझने के लिए आप देखिए जहां पूर्व की यूपीए सरकार ने दस साल में राजस्थान को महज एक लाख करोड़ दिये. वहीं मोदी सरकार ने नौ साल में चार लाख करोड़ रुपये राजस्थान को दिये हैं.
विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत
ठाकुर ने कहा कि एक्सप्रेस-वे की बात करें तो दिल्ली-मुंबई और अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे अपने आप में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट का अनोखा उदाहरण है. वंदे भारत ट्रेन, 23 नये मेडिकल कॉलेज, उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, वन रैंक वन पेंशन जैसी योजनाओं से हिमाचल, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा के सैनिकों को लाभ मिला है. भारत आज इंग्लैंड को पीछे छोड़कर विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है. वहीं रोज़ाना देश में 38 से 40 किलोमीटर सड़क बनने का दावा भी ठाकुर ने किया.
7500 निर्दोष नागरिकों की हत्या
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान में दलित परिवारों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं. इसी सप्ताह अलवर के शाहजहांपुर में एक आठ वर्षीय दलित बच्चे की हत्या कर दी गई. अभी तक पुलिस उसके हत्यारों को पकड नहीं पाई. प्रदेश में बीते पौने पांच सालों में 7500 निर्दोष नागरिकों की हत्या और भीलवाड़ा जैसी दुष्कर्म की जघन्य घटनाएं होने के बावजूद राहुल गांधी बांसवाड़ा में सभा करके लौट जाते हैं. यदि राहुल गांधी को दलित आदिवासियों की इतनी चिंता है तो वे पीड़ित परिवारों से मिलने क्यों नहीं जाते. ठाकुर बोले कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं लेकिन राजस्थान में दुष्कर्म के खिलाफ लड़ने वे क्यों नहीं आती?
यह भी पढ़ें- Jaipur: हड़ताली कर्मचारियों से निगम प्रबंधन की पहली वार्ता विफल, गड़बड़ाया विद्युत तंत्र
महिलाओं सुरक्षा को लेकर परिवार में भय व्याप्त
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीकानेर के खाजूवाला, करौली के नादौती और दौसा की घटनाएं इतनी वीभत्स हैं कि आम महिलाओं और उनके परिजनों में सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है. वहीं गहलोत सरकार महिलाओं का अपमान करने वाले दुष्कर्म के आंकड़ों पर राजस्थान को मर्दों का प्रदेश बताने वाले बेशर्म मंत्री को गले लगाती है और महिला सुरक्षा की बात करने वाले लोगों को मंत्री पद से बर्खास्त करती है.
अपराध बर्दाश्त नहीं करेगी जनता
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज ही राजस्थान के दौसा में एक पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया और उसपर गोली मारी गई है. भ्रष्टाचार, अपराध, दुष्कर्म, अवैध खनन, पेपर लीक, बेरोजगारी और युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी करने वाली इस गृह लूट सरकार को राजस्थान की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.