बाड़मेर न्यूज: कांग्रेस नेता की हत्या का मामला तूर पकड़ता नजर आ रहा है. परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है. साथ ही परजिनों ने घटना स्थल पर ही टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Siwana, Barmer: बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के मिठोड़ा गांव में कांग्रेस नेता व सरपंच प्रतिनिधि की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मौके पर हजारों की संख्या में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है. परिजनों व लोगों ने हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शव उठाने से इनकार कर दिया है. शव को डी फ्रिज में रख कर टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
बाड़मेर में धारदार हथियार से गला काट कर हत्या
मिठोड़ा गांव के सरपंच प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता आम सिंह अपने घर से 2 किलोमीटर दूर फॉर्म हाउस पर बने मकान की छत पर सो रहे थे. तभी रात को अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. उसके बाद पास से ही गुजरने वाले भारतमाला हाईवे से फरार हो गए.
एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची
घटना के बाद 6 थानों की पुलिस फोर्स बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पचपदरा बालोतरा डीएसपी सहित एफएसएल व डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए.
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने घटनास्थल पर पहुंचकर अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से लगातार हत्यारों की पुलिस टीमें तलाश कर रही है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
परिजनों ने शव उठाने से किया इनकार
परिजनों ने शव उठाने से इनकार करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर घटनास्थल पर टेंट लगाकर हजारों की संख्या लोगों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी उठाने को लेकर परिजनों व समाज के लोगों से लगातार समझाइश कर रहे हैं.
मृतक आम सिंह खुद मिठोड़ा गांव के सरपंच रह चुके हैं और पूर्व जिला परिषद सदस्य सहित सिवाना के पूर्व उप प्रधान रह चुके हैं. वर्तमान में मृतक की पुत्रवधू सरपंच है.
यह भी पढ़ेंः LDC Recruitment 2013: दस साल बाद भी एलडीसी भर्ती की अधूरी कहानी? टूट रहे युवाओं के सपने
यह भी पढ़ेंः मुंबई से पहले दिल्ली में मॉनसून, राजस्थान में भी एंट्री, जानें क्यों बदला वैदर पैटर्न और वैज्ञानिकों की चिंता की वजह