पाकिस्तान की अमरकोट रियासत से श्री राणी भटियाणी के दर्शन करने राणा हमीर सिंह पहुंचे बाड़मेर के जसोलधाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587775

पाकिस्तान की अमरकोट रियासत से श्री राणी भटियाणी के दर्शन करने राणा हमीर सिंह पहुंचे बाड़मेर के जसोलधाम

Barmer News: पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के राणा हमीरसिंह सोढ़ा जगतजननी श्री राणी भटियाणी के दर्शनार्थ जसोलधाम पहुंचे. जहां उन्होंने माता राणी भटियाणी, श्री सवाई सिंह जी और श्री लालबन्नासा के मंदिर में दर्शन किए.

 

पाकिस्तान की अमरकोट रियासत से श्री राणी भटियाणी के दर्शन करने राणा हमीर सिंह पहुंचे बाड़मेर के जसोलधाम

Barmer, Balotra: पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के राणा हमीरसिंह सोढ़ा जगतजननी श्री राणी भटियाणी के दर्शनार्थ जसोलधाम पहुंचे. जंहा उन्होंने माता राणी भटियाणी, श्री सवाई सिंह जी, श्री लालबन्नासा, श्री बायोसा, श्री खेतलाजी और श्री भेरूजी के मंदिर में दर्शन पूजन कर खुशहाली की कामना की. राणा के जसोल पहुंचने पर मन्दिर संस्थान की ओर से स्वागत किया गया. मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल से शिष्टाचार मुलाकात हुई. 

इस दौरान राणा हमीरसिंह ने कहा कि जसोल माता के दर्शनों की लम्बे समय से इच्छा थी. निजी कार्यक्रम के चलते आना हुआ है. माता के दर्शन कर मन माता के साथ जुड़ गया. अमरकोट करते हुए भी जसोल माता के साक्षात दर्शन मन को उस क्षेत्र के प्रति जोड़ रखेगा. साथ ही उन्होंने कहा सर्व समाज के लाखों लोग आस्था के इस मंदिर मे आकर शीश नवाते है और माता के दर्शनों का लाभ मिल रहा हैं. उन्होंने कहा कि श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं.रावल साहब अपना अमूल्य समय जसोलधाम को संवारने में लगा रहे हैं.

संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह ने कहा कि बंटवारे के समय भले ही पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच सरहद की लकीरें खिंच गई हो, लेकिन आज भी राणा साहब के पारिवारिक रिश्ते कायम है. उनका स्नेह सबको मिल रहा है. राणा हमीरसिंह ने श्री राणी रूपादे पालियाधाम, श्री मल्लीनाथ जी मालाजाल के भी दर्शन किए. 

इससे पहले राणा हमीर सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमो और वैवाहिक समारोहों में शिरकत की,राणा के बालोतरा पहुचने पर सोढा परिवार द्वारा स्वागत किया गया,पूर्व सांसद मानवेन्द्रसिंह सहित गणमान्य लोगों ने भी राणा का स्वागत की.इस दौरान कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जसोल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी( माध्यमिक )जेतमालसिंह राठौड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी( प्रारम्भिक )कृष्णसिंह, लक्ष्मण सिंह सोढा, देवीसिंह सोढा खारिया, संजय सिंह सोढा बावड़ी, सुई तहसीलदार पीरदान सिंह सोढा, मांगूसिंह जागसा, जोगसिंह असाड़ा, संस्थान मैनेजर जेठूसिंह मौजूद रहे.

Trending news