Barmer Ram Navmi: शोभायात्रा में युवाओं के साथ थिरकते नजर आए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1633701

Barmer Ram Navmi: शोभायात्रा में युवाओं के साथ थिरकते नजर आए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

Barmer News: केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रामनवमी के कार्यक्रमों में हुआ सम्मिलित,  भगवान श्री राम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया. भगवान श्री राम के गीतों पर युवाओं के साथ थिरकते नजर आए. 

Barmer Ram Navmi: शोभायात्रा में युवाओं के साथ थिरकते नजर आए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

Barmer News: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुरुवार को संसदीय क्षेत्र में आयोजित होने वाले रामनवमी के कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली से बाड़मेर पहुंचे. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी यहां सबसे पहले बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित रामनवमी कार्यक्रम एवं शोभायात्रा सम्मेलन में उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड के परिसर पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने उपस्थित श्रद्धेय संत गणों का आशीर्वाद लिया. 

जनप्रतिनिधियों के साथ भगवान श्री राम की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया. खुद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी शोभायात्रा में बज रहे भगवान श्री राम के गीतों पर युवाओं के साथ थिरकते नजर आए. शोभायात्रा में बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, पूर्व जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पालीवाल एवं एडवोकेट स्वरूप सिंह चाडी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित बोथरा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष पृथ्वी चंडक, रमेश सिंह इंदा सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

ये भी पढ़े- Jaisalmer News: अलग अंदाज में मनाया गया रामनवमी का पर्व, महाराष्ट्र के फेमस ढोल ताशे पर सब नाचे, देखें तसवीरें

 

इसके बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बायतु में प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव पर आयोजित रामनवमी कार्यक्रम एवं शोभायात्रा में सम्मिलित हुए. यहां बड़ी संख्या में केसरिया साफा एवं पारंपरिक वेशभूषा में युवाओं, महिलाओं सहित अरे करता पैदल, बाइक एवं गाड़ियों में सवार होकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए. 

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सभी को राम नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति और विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस पवित्र अवसर पर हम सभी भगवान राम को याद करते हैं जिन्होंने अपनी उदारता, धैर्य, संयम और न्याय के प्रतीक बनकर हमें जीवन के सही मार्ग दिखाए. उन्होंने हमें समस्त मानवता के लिए एक उदाहरण स्थापित किया. शोभायात्रा में भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ़ एवं बायतु कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी सहित भाजपा पदाधिकारी, आयोजन समिति के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.

Trending news