3 गांवों के लिए नासूर बना बाड़मेर का गंदा पानी, कई किसानों की फसलें बर्बाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1338355

3 गांवों के लिए नासूर बना बाड़मेर का गंदा पानी, कई किसानों की फसलें बर्बाद

बाड़मेर शहर से लगती ग्राम पंचायत कुड़ला, शिवकर, बाड़मेर आगोर के स्थानीय लोगों का शहर के गंदे पानी से जीना नासूर बन चुका है. शहर के गंदे पानी से लोगों का घरों से बाहर निकलना तो मुश्किल हो ही गया है साथ ही इस गांव के करीब 25 से 30 ऐसे घर है जिनका इस पानी के कारण रास्ता बंद हो गया है.

3 गांवों के लिए नासूर बना बाड़मेर का गंदा पानी, कई किसानों की फसलें बर्बाद

Barmer: बाड़मेर शहर का गंदा पानी कुड़ला और शिवकर के ग्रामीणों के लिए कहर बन गया है. यहां सैकड़ों परिवार मलेरिया की चपेट में आ गए हैं. वहीं खेतों में गंदा पानी फैला हुआ है. लोग घरों में जाने के लिए गंदगी और कीचड़ से गुजरते हैं. वही मवेशियों के लिए गांव में बने तालाब भी शहर के गंदे पानी से लबालब भर गए हैं, जिसके बाद गोवंश व मवेशी भी पीने के पानी के लिए भटक रहे हैं.

बाड़मेर शहर से लगती ग्राम पंचायत कुड़ला, शिवकर, बाड़मेर आगोर के स्थानीय लोगों का शहर के गंदे पानी से जीना नासूर बन चुका है. शहर के गंदे पानी से लोगों का घरों से बाहर निकलना तो मुश्किल हो ही गया है साथ ही इस गांव के करीब 25 से 30 ऐसे घर है जिनका इस पानी के कारण रास्ता बंद हो गया है.

यह भी पढे़ं- क्या आप भी मांग में सिंदूर भरते हुए करती हैं ये गलती, पति से अलग होने की आ सकती है नौबत

बरसाती पानी से लबालब भर चुकी दूधिया नाडी 
गांव ने बनी दूधिया नाडी बरसाती पानी से लबालब भर चुकी थी तो पशु पालकों ने सोचा था कि अब साल बाद पशुओं को पीने के लिए पानी की किल्लत नहीं होगी. लेकिन ऐसे में अब शहर का गंदा पानी आ जाने से पूरा तालाब का पानी दूषित हो गया है. वहीं लोगों को मवेशियों को लेकर भी परेशानी सता रही है और इस गंदे पानी के कारण यहां पर मच्छर बनेंगे, जिससे कई बीमारियां गांव में फैल डर सता रहा है.

खेतों में खड़ी पूरी फसल नष्ट हो चुकी
लोगों के घरों में पीने के पानी के के लिए बरसाती जल इकट्ठा करने के लिए टांके बनवाए गए थे, वह टांके भी इस गंदे पानी भर गए और चारो ओर से इस पानी में घिरे हुए नजर आ रहे हैं. इस बार बारिश को अच्छी होने से किसानों के खेतों में फसलें लहलहा रही थी लेकिन गंदे पानी से खेत पूरी तरीके से भर गए हैं, जिससे खेतों में खड़ी पूरी फसल नष्ट हो चुकी है.

क्या कहना है गांव के लोगों का
गांव के लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से इस समस्या से हम परेशान हैं और प्रशासन,स्थानीय जनप्रतिनिधियों, व राज्य सरकार को कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग अवगत करवा चुके हैं लेकिन इनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है.

बाड़मेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढे़ं- सुहागरात पर घूंघट खोलने से पहले ही दूल्हे ने की ऐसी हरकत, फट गई दुल्हन की आंखें, लगी दनादन पीटने

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार

 

Trending news