कुआं खोदते समय ढही मिट्टी, 2 मजदूर दबे, दूसरे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1205969

कुआं खोदते समय ढही मिट्टी, 2 मजदूर दबे, दूसरे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधानसभा के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के खुमे की बेरी गांव में एक कुए की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई.

कुआं खोदते समय ढही मिट्टी,  2 मजदूर दबे, दूसरे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Gudamalini: बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधानसभा के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के खुमे की बेरी गांव में एक कुए की खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी ढह गई, जिसके अंदर 2 मजदूर दब गए.  हादसे की जानकारी के बाद बाड़मेर कलेक्टर लोक बंधु और पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव सहित बचाव दल मौके पर पहुंची.  बता दें कि हादसे में दबे एक मजदूर को तो बाहर निकाल  लिया है, वहीं दूसरे  को निकालने के लिए प्रशासन ने सीमा सुरक्षा बल और सेना के जवानों के साथ लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यह भी पढ़ेः  होने जा रही है देश की पहली सेल्फ शादी, बिना दूल्हे के होंगे फेरे और हनीमून

बता दें कि, खुमे की बेरी गांव में सालों से पुराने  कुएं में पानी सूख  गया था,  कुएं में पानी को  गहरा करने के लिए खुदाई का काम शुरू किया गया थ, पिछले 2 दिन से खुदाई का काम चल रहा था.अचानक खुदाई के दौरान मिट्टी ढह जाने के कारण वहां काम कर कर रहे मजदूर मिट्टी में दब गए. हादसे की खबर तुरंत प्रशासन को दी.  मौके पर पहुंच कर प्रशासन के आसाकामानों ने  राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. जिसमें  एक व्यक्ति को सही सलामत बाहर निकाल दिया गया. वहीं, दूसरा व्यक्ति अभी भी मिट्टी में दबा हुआ था. जिसको निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी था. 

यह भी पढ़ेः इस तारीख को अजमेर में होगी पुलिस कॉन्स्टेबल रद्द हुई परीक्षा, जानें latest update 

जानकारी के अनुसार, व्यक्ति करीब 120 फीट गहरे कुएं में दबा हुआ है, जिसको निकालने के लिए आपदा बचाव दल व स्थानीय देसी जुगाड़ से रेस्क्यू जारी है. कुए में लगातार मिट्टी ढहने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है. फंसे हुए व्यक्ति को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. प्रशासन ने लगातार रेस्क्यू में हो रही देरी को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल व आर्मी के जवानों की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाकर सेना को रेस्क्यू की कमान सौंप दी है सेना ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर लोकबंधु लगातार मौके पर ही रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

 

Trending news