Gudmalani, Barmer News: बीएसएफ के वीर सांवलाराम बिश्नोई को संयुक्त राष्ट्र संघ ने यू•एन•मिशन मेडल प्रदान किया है. जो 83वीं वाहिनी के कमांडेंट एम पी सिंह के आतिथ्य में वीरांगना रूखमण देवी को प्रदान किया जाएगा.
Trending Photos
Gudmalani, Barmer News: सात समंदर पार कांगो में यू•एन•मिशन पर तैनात बीएसएफ के वीर जाबांज बांड निवासी वीर सपूत सांवलाराम बिश्नोई ने कांगो के मोरक्को में हुए प्रदर्शनकारियों के हमले का अंतिम सांस तक लड़ते हुए 26 जुलाई 2022 को अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया था. उनकी वीरता की कद्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने उन्हें मरणोपरांत यू•एन•मिशन मेडल प्रदान कर बाड़मेर के शौर्य और पराक्रम को गौरवान्वित किया है.
यू•एन•मेडल मिलना गर्व की बात
बीएसएफ की 83वीं वाहिनी के कमांडेंट एम पी सिंह ने ये जानकारी प्रदान की कि बीएसएफ के वीर जाबांज सांवलाराम बिश्नोई को संयुक्त राष्ट्र संघ ने मरणोपरांत यू•एन•मिशन मैडल प्रदान किया है, जो कि समूचे बाड़मेर वासियों के लिए गर्व की बात है. ये मेडल कबड्डी और खो खो की खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बाड़मेर सेक्टर हेडक्वार्टर के उपमहानिरीक्षक प्रीतपालसिंह भट्टी और 83वीं वाहिनी के कमांडेंट एम पी सिंह के आतिथ्य में वीरांगना रूखमण देवी को प्रदान किया जाएगा. इस दौरान हजारों लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.
बाड़मेर वासियों ने सात समंदर पार कांगो में वसुधैव कुटुम्बकम का परिचय देते हुए वीर गति को प्राप्त होने वाले वीर सपूत सांवलाराम बिश्नोई के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ से सीमा सुरक्षा बल और भारत सरकार के मार्फ़त यू एन मेडल और भारत सरकार से अशोक चक्र प्रदान करने की मांग की थी.
एम पी सिंह कमांडेट 83वीं वाहिनी बीएसएफ के जवान ने कहा कि बीएसएफ के वीर सपूत सांवलाराम बिश्नोई को उनकी वीरता के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा यू•एन मिशन मेडल प्रदान करना गर्व की बात है, हम हमेशा वीर सपूत के परिवार के साथ हैं.
यू•एन मिशन मेडल के साथ-साथ हमने भारत सरकार से वीर सपूत सांवलाराम को मरणोपरांत अशोक चक्र भी देने की मांग की है. पूरा देश ही नहीं अपितु कांगो के लोग भी सांवलाराम के अदम्य साहस और पराक्रम को सदैव याद रखेंगे. अब भारत सरकार अशोक चक्र प्रदान करें तो इस क्षेत्र के लोगों का मनोबल बढ़ेगा.