उदयपुर की घटना को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश का माहौल है. गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में उदयपुर की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.
Trending Photos
Barmer: उदयपुर की घटना को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश का माहौल है. गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में उदयपुर की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. बाड़मेर शहर के गांधी चौक से शुरू हुई हिंदू संगठनों की आक्रोश रैली नगर परिषद कोतवाली थाना के आगे से होते हुए स्टेशन रोड रेलवे स्टेशन से होकर कलक्ट्रेट पहुंची.
जहां पर हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने घटना का विरोध करते हुए गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. इस दौरान हिंदू संगठनों ने कलेक्ट्रेट के आगे हनुमान चालीसा का भी पाठ किया और उसके बाद कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में गहलोत सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की गई.
हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि इस घटना के पिछे बहुत बड़ा आतंकी गिरोह का हाथ है, जिसका भी पर्दाफाश होगा उनके हो के सदस्यों को फांसी की सजा दी जाए. इस दौरान हिंदू संगठनों ने कल शुक्रवार को 8:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक सांकेतिक रूप से बाड़मेर बंद का आह्वान किया है.
यह भी पढ़ें- PAN Aadhaar Link : 2023 तक इनवैलिडड नहीं होगा पैन कार्ड, लेकिन Free में नहीं होगी लिंकिंग, हर महीने लगेगी पेनाल्टी
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें