बाड़मेर जिले के बायतू थाना क्षेत्र के अकदड़ा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. जहां पर एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों को पानी के टांके में डाल कर खुद ने ही टांके मे कूद कर आत्महत्या कर ली.
Trending Photos
Baytoo: बाड़मेर जिले के बायतू थाना क्षेत्र के अकदड़ा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. जहां पर एक मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों को पानी के टांके में डाल कर खुद ने ही टांके मे कूद कर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें-बाल विवाह का वीडियो हुआ वायरल, तब टूटी पुष्कर पुलिस की नींद
इस दिल दहलाने वाली घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बाड़मेर सीईओ आनंद सिंह राजपुरोहित को बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जानकारी के अनुसार अकदड़ा गांव निवासी कोसला राम व उसकी पत्नी जस्सी अपने के साथ बच्चों के साथ रात को घर के आंगन में सो रहे थे. इस दौरान देर रात जस्सी देवी ने नींद में सो रही अपनी तीन मासूम बेटियों ज्योसना उम्र 6 वर्ष, मोनिका उम्र 4 वर्ष, दीक्षा उम्र 2 वर्ष को घर के बाहर बने पानी के टांके में डाल दिया और उसके बाद खुद जस्सी देवी घर से 200 मीटर दूर एक दूसरे घर के पास बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली.
जस्सी देवी का पति कौशला राम सुबह जब उठा तो चारपाई पर बच्चे व पत्नी नहीं मिली, तो इधर-उधर ढूंढा तो टांके में बच्चियों के शव तैरते हुए मिले और कुछ ही दूरी पर दूसरे घर के पास बने टांके में पत्नी जस्सी देवी का भी शव तैरता हुआ मिला. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और स्थानीय लोगों ने बायतु थाना पुलिस को इस पूरी घटना की जानकारी दी. बायतु थाना पुलिस व बाड़मेर सिंह आनंद सिंह राजपुरोहित ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है.
वहीं पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को भी सूचना दे दी है. पीहर पक्ष आने के बाद शवों को टांके से बाहर निकलवाया जाएगा और उसके बाद बायतु अस्पताल मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किए जायेगा. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि विवाहिता का पति कौशलाराम शराब का सेवन करता है, जिसको लेकर इनके बीच में अनबन चल रही थी. वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.