थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है. गौरतलब है कि कुछ दिन समदड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से करीब 10 अवैध पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की थी.
Trending Photos
Pachpadra: बाड़मेर जिले में अवैध हथियारों का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है जो कानून व्यवस्था के लिए लगातार खतरा बनता जा रहा है. युवाओं में अवैध हथियारों का शौक उन्हें अपराध की ओर धकेल रहा है. आज कल्याणपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध देसी पिस्टल बरामद की. जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर एएसपी नितेश आर्य,डीएसपी धनफूल मीणा के सुपर विजन में कल्याणपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढाणी सांखला गांव में कार्रवाई करते हुए पुरुषोत्तम भाटी उर्फ आजाद पुत्र भीमाराम सरगरा निवासी अजीत को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की है. गौरतलब है कि कुछ दिन समदड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन युवकों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से करीब 10 अवैध पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की थी.
बाड़मेर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अजित निवासी युवक अभी जोधपुर के कमला नेहरू नगर,न्यू पावर हाउस में रहता है पुलिस द्वारा वहां भी जांच की जा रही है. कल्याणपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू की. पुलिस द्वारा आरोपी ने अवैध हथियारों की खरीद सहित अन्य मामलों में भी बारीकी से पड़ताल की जा रही है. बाड़मेर जिले में बढ़ते अपराध,मादक पदार्थो की तस्करी के साथ अब अवैध हथियारों की बढ़ोतरी पुलिस के लिए चिंता व चुनोती बनती जा रही है.