सामाजिक समरसता के संदेश के साथ पदयात्रा पहुंची बालोतरा, मठ महंत ने दिया ये संदेश
Advertisement

सामाजिक समरसता के संदेश के साथ पदयात्रा पहुंची बालोतरा, मठ महंत ने दिया ये संदेश

बाडमेर के पचपरदा के बालोतरा उपखण्ड के कनाना गांव स्थित श्री मठ के महंत परशुराम गिरी महाराज की समरसता संकल्प पदयात्रा शनिवार को तिलवाड़ा गांव पहुंची. तिलवाड़ा में राव मल्लीनाथ मंदिर पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.

 सामाजिक समरसता के संदेश के साथ पदयात्रा पहुंची बालोतरा, मठ महंत ने दिया ये संदेश

Pachparda, Barmer News: बाडमेर के पचपरदा के बालोतरा उपखण्ड के कनाना गांव स्थित श्री मठ के महंत परशुराम गिरी महाराज की समरसता संकल्प पदयात्रा शनिवार को तिलवाड़ा गांव पहुंची. तिलवाड़ा में राव मल्लीनाथ मंदिर पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. दो दिन पूर्व कनाना गांव से शुरू हुई पदयात्रा में बड़ी संख्या में भक्त लोग शामिल हुए. उपखण्ड के प्रमुख मंदिर दर्शन व नशामुक्ति व सामाजिक समरसता के सन्देश के साथ शुरू हुई यात्रा का जगह जगह स्वागत व अभिनन्दन किया गया.

वही यात्रा के राजनीतिक उद्देश्य के बारे में पूछने पर महंत परशुराम गिरी ने उसे नकारते हुए कहा कि पूरी यात्रा में कही भी उन्होंने राजनीति को लेकर कोई बात नही कही,मैं साधु हु मुझे उसी भूमिका में रहना है,यात्रा का उद्देश्य नशा मुक्ति व सभी समाजों में आपसी भाईचारा बना रहे है.

खबरें और भी हैं...

सचिन पायलट के चेहरे पर 2018 में कांग्रेस ने मांगे थे वोट, पायलट को ही साइड कर दिया - राकेश मीणा

उदयपुर के जंगल में नग्नावस्था में मिला कपल का शव, युवक का कटा मिला गुप्तांग

Rajasthan Weather Update: सर्दी ने दिखाने शुरू किए तीखे तेवर, यहां देखें कहां कितना गिरा तापमान

Trending news