राजस्थान की इस जगह पर है एक ऐसा भूत, जो लंगड़ा-लंगड़ा है डराता!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2425098

राजस्थान की इस जगह पर है एक ऐसा भूत, जो लंगड़ा-लंगड़ा है डराता!

Barmer News: राजस्थान की एक पहाड़ी के पास में एक खेजड़ी है, जिसे (लंगड़ा भूत) कहते हैं, यह रास्ता चौहटन तहसील के बैर माता मंदिर के पास पड़ता है. कहा जाता है कि पहले के समय पर यहां काफी सारे भूत आते थे. 

Barmer News

Barmer News: बचपन से ही हम लोगों ने काफी सारी भूतों की कहानियां सुनी होती हैं. ऐसे में राजस्थान में भी बहुत सारी भूतिया जगह हैं. इन्हीं में से एक जगह बाड़मेर है, जहां खोड़ा भूत (लंगड़ा भूत) रहता है. खोड़ा भूत (लंगड़ा भूत) का रास्ता चौहटन तहसील के बैर माता मंदिर के पास पड़ता है. 

बाड़मेर जिले की चौहटन तहसील में बैर माता के रास्ते में एक पहाड़ी के पास में एक खेजड़ी है, जिसे खोड़ा भूत कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक, इस जगह पर रात में भूत आते हैं, जिन्हें चौहटन मठ के मठाधीश भावपुरी रात में भोजन करवाते थे. इस बार में किसी को जानकारी नहीं थी.

वहीं, जब भावपुरी के शिष्य डूंगरपुरी चौहटन आए तो उन्होंने देखा कि गुरुजी भावपूरी रात में गायब हो जाते हैं. इसी के चलते शिष्य ने एक बार सोचा देखते हैं कि गुरूदेव रात में कहा जाते हैं. उन्होंने रात में गुरुजी का पीछा किया और देखा कि गुरूदेव भूतों को खाना खिला रहे हैं. यह देख डूंगरपुरी हैरान हो गया. 

जब डूंगरपुरी महाराज की छाया उन भूतों पर पड़ी तो भूत अचानक से गायब हो गया. उन्हीं में से एक भूत विकलांग था, जो वहीं रह गया. भावपूरी जब कुछ दिन बाद वहां आए तो उन्होंने देखा कि सारे भूत गायब हो गए थे. उन्होंने भूतों को आवाज भी दी, तब केवल लंगड़ा भूत आया. 

वहीं, लंगड़े भूत ने भावपूरी को सारी कहानी बताई. तब भावपूरी ने लंगड़े भूत को वहीं खेजड़ी के पास रहने का कहा. तब डूंगरपूरी महाराज के भावपुरी ने जाकर पैर पकड़ लिए. इसके बाद से ही इस जगह का नाम खोड़ा भूत पड़ गया. 

चौहटन तहसील में बैर माता के रास्ते में एक पहाड़ी के पास खेजड़ी है, जिसे खोड़ा भूत कहते हैं. कहा जाता है कि पहले के समय पर यहां काफी सारे भूत आते थे. 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

Trending news