सिवाना: प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गुरुभक्तों ने जीवदया में दिया दान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1176444

सिवाना: प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गुरुभक्तों ने जीवदया में दिया दान

धर्मप्रेमियों ने उदारता से बढ़-चढ़ कर दान दिया. दोपहर में 2 बजे से प्रवचन पांडाल में लघुनन्दार्वत पूजन और सिद्धचक्र महापूजन का महापूजन पढ़ाया गया. विधि-विधान इंदौर के विधिकारक रत्नेश भाई मेहता ने मंत्रोचार से संपन्न करवाए. प्रतिष्ठा महोत्सव सुबह की नवकारसी शेषमल माणकचन्द, जितेंद्रकुमार विनायकिया परिवार ने लिया. 

सिवाना: प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, गुरुभक्तों ने जीवदया में दिया दान

Siwana: बाड़मेर जिले के समदड़ी के खण्डप गांव में मुनिसुव्रत स्वामी तपागच्छ जैन संघ के तत्ववाधान में गांव में श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्री शांतिनाथ भगवान, श्री आदिनाथ भगवान आदि प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा महोत्सव के पांच दिवसीय आयोजन के तहत दूसरे दिन आस पास के गांवों से श्रावक और श्राविकाओं का जनसैलाब उमड़ा. प्रतिदिन की भांति प्रातः मंदिर परिचर में साधु साध्वी जी के सानिध्य में भक्तामर स्तोत्र पाठ हुआ. 

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में गरीबों के गेंहू पर खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का ही डाका, छीन रहे निवाला

जिनवाणी प्रचारक दिनेश सालेचा ने बताया आचार्य भगवन्तों और साध्वीजी एवं श्री संघ के श्रावक और श्राविकाओं की मौजूदगी में गाजे बाजे जयधोष से दोपहर में आचार्य भगवन्तों का प्रवचन हुआ, जिसमें आचार्यश्री रैवतसुरीश्वर जी ने प्रतिष्ठा महोत्सव में हो रहे विभिन्न पूजन और अनुष्ठान की महिमा की महत्ता बताए एवं जीवदया पर प्रकाश डाला. 

प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विभिन्न विषय पर जानकारी ली
धर्मप्रेमियों ने उदारता से बढ़-चढ़ कर दान दिया. दोपहर में 2 बजे से प्रवचन पांडाल में लघुनन्दार्वत पूजन और सिद्धचक्र महापूजन का महापूजन पढ़ाया गया. विधि-विधान इंदौर के विधिकारक रत्नेश भाई मेहता ने मंत्रोचार से संपन्न करवाए. प्रतिष्ठा महोत्सव सुबह की नवकारसी शेषमल माणकचन्द, जितेंद्रकुमार विनायकिया परिवार ने लिया. सुबह का स्वामीवात्सल्य पुखराज, मोहनलाल, डायाचन्द, विनायकिया परिवार ने एवं सांयकालीन स्वामीवात्सल्य का लाभ घेवरचंद नरसीगमल देवड़ा घोका परिवार ने लिया. कार्यक्रम में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल और पूर्व विधायक कानसिंह कोटड़ी ने शिरकत कर आचार्यश्री और गुरुभगवन्तो का आशीर्वाद लिया एवं श्री संघ अध्यक्ष चंपालाल विनायकिया से प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर विभिन्न विषय पर जानकारी ली.

लोगों ने झांकियों को खूब निहारा
कार्यक्रम पश्चात श्री संघ की आज्ञा से सम्पूर्ण दिन के कार्यक्रम के लाभार्थी परिवारों का श्रीफल, माला, तिलक, साफा- चुनड़ी स्मृति चिन्ह आदि से लाभार्थी परिवारों द्वारा अनुमोदना कर बहुमान किया गया. पांडाल में माताजी और भैरूजी की विशेष आकर्षक झांकियों ने दर्शकों का मनमोह लिया. लोगों ने झांकियों को खूब निहारा. रात्रि 8 बजे से भजन संध्या एक शाम समस्त देवी देवताओं के नाम का आयोजन हुआ, जिसमें भजन कलकार नरेंद्र रामावत, आशा वैष्णव, संजू राव, दीपक राठौड़, हेमा, धर्मेंद्र, मनोज रिया एंड पार्टी दिल्ली आदि कलाकारों ने लोक देवी देवताओं के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. 

भजनों पर भाव-विभोर होकर भक्तो ने नृत्य आदि कर दर्शकों से तालियां बटोरी. इस दौरान संघ अध्यक्ष चम्पालाल विनायकिया, सचिव माणकचन्द घोका, भंवरलाल घोका, उकचन्द विनायकिया, भवरलाल विनायकिया, मदनलाल सुराणा, राणमल, जवाहरलाल, बाबूलाल घोका, सुरेश पालगोता, राजेश जैन, पृथ्वीराज, लालचंद, जितेंद्र सहित श्री संघ के गणमान्य सदस्यगण मौजूद रहे.

 

Trending news