Bharatpur जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के घर ACB की तलाशी, 40 लाख की नगदी बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan954524

Bharatpur जिला प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के घर ACB की तलाशी, 40 लाख की नगदी बरामद

भरतपुर में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अधिकारी हंसराम कसाना (Hansram Kasana) को लेकर आकस्मिक चेकिंग से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है. 

ACB को करोड़ों रुपयों संपत्तियों के दस्तावेज मिले.

Jaipur : भरतपुर में पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अधिकारी हंसराम कसाना (Hansram Kasana) को लेकर आकस्मिक चेकिंग से जुड़ी बड़ी अपडेट आ रही है. अधिकारी के जयपुर स्थित ठिकानों पर एसीबी ने सर्च ऑपरेशन चलाया है. 

यह भी पढ़ें : 1 अगस्त से महंगा होगा ATM से पैसा निकालना! इन बड़े बदलावों से बढ़ेगा आमजन का जेब खर्च

दरअसल ACB मुख्यालय के निर्देश पर ACB की भरतपुर इकाई ने 29 जुलाई को सूत्र सूचना के आधार पर भरतपुर के क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी हंसराम कसाना को 1 लाख 60 हजार रुपए की नगदी के साथ पकड़ा था.

इस कार्रवाई में अब टीम आरोपी अधिकारी के जयपुर स्थित विला नं० 36, साउथ एक्स, टोंक रोड, जयपुर में तलाशी के लिए पहुंची. जहां करीब 40 लाख रुपए की नगदी और करोड़ों की परिसम्पत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. 

इसके अलावा 6 करोड़ से ज्यादा लेनदेन के दस्तावेज और कई प्लॉट, विला और अन्य परिसम्पत्तियों के दस्तावेज मिले हैं. जिनकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan में आया Monsoon झूम के, Jaipur, Baran समेत इन जिलों में झमाझम हो रही बारिश

Trending news