अपनी मामी को ही दिल दे बैठा शादीशुदा भांजा, रंगरलियां न मना सके तो दे दी जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2511048

अपनी मामी को ही दिल दे बैठा शादीशुदा भांजा, रंगरलियां न मना सके तो दे दी जान

Bharatpur News: दिल को हिला कर रख देने वाली यह घटना भरतपुर के कस्वां के अगमा मोहल्ले की बताई जा रही है. यहां पर शादीशुदा मामी और उसके सगे भांजे की लाशें एक ही फंदे पर लटकी पाई गईं. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से बेपनाह इश्क करते थे लेकिन नाकाम हो जाने की वजह से दोनों ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जिंदगी ही समाप्त कर दी.

Bharatpur News - ZEE Rajasthan

Bharatpur News: वैसे तो अपने अपने आसपास प्रेम प्रसंग के कई किस्से देखे होंगे लेकिन कुछ अवैध संबंधों से जुड़ी घटनाएं पढ़कर आपको भी गुस्सा आ जाता है. दरअसल प्यार में पड़े लोग ना तो अपने परिवार के बारे में सोचते हैं और ना ही अपने बच्चों के बारे में सोचते हैं. कुछ ऐसे ही मामला सामने आया है राजस्थान के भरतपुर से, जहां पर अवैध संबंधों के चलते दो परिवार न केवल बर्बाद हुए बल्कि तीन मासूम से छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

महिला के परिवार वाले तो सदमे से निकल ही नहीं पा रहे हैं. राजस्थान के भरतपुर से आए इस अवैध संबंध का जो अंजाम हुआ, उसने सबको हिला कर रख दिया. दरअसल मामी और भांजे का प्यार इस कदर परिवार चढ़ा कि उन्होंने जब साथ जिंदगी ना जी पाने का रास्ता देखा तो दोनों ने एक साथ सुसाइड कर लिया और दोनों की लाशें लटकी हुई मिलीं. वह भी एक ही फंदे से.

दिल को हिला कर रख देने वाली यह घटना भरतपुर के कस्वां के अगमा मोहल्ले की बताई जा रही है. यहां पर शादीशुदा मामी और उसके सगे भांजे की लाशें एक ही फंदे पर लटकी पाई गईं. बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से बेपनाह इश्क करते थे लेकिन नाकाम हो जाने की वजह से दोनों ने फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जिंदगी ही समाप्त कर दी.

पुलिस की छानबीन में दोनों की पहचान सीमा (29 साल) और भांजा आकाश (26 साल) के रूप में हुई. यह दोनों ही 9 नवंबर की रात को सीमा के किराए के मकान में पहुंचे थे. 10 नवंबर को सीमा के पति लालाराम गुर्जर ने फोन किया तो उसकी मकान मालकिन सरोज साहू ने तुरंत ऊपर जाकर देखा और देखा कि महिला सीमा अपने भांजे आकाश के साथ पंखे के कुंड में लटकी हुई थे. भांजा आकाश के भी एक बच्चा है. फिर भी मामी से था इश्क. 

फिलहाल पुलिस ने मामले में केस को दर्ज कर लिया है और इन दोनों के सुसाइड में पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. दोनों के शवों को परिवार के हवाले कर दिया गया. कामां पुलिस की जानकारी के मुताबिक, मृतक आकाश भी पहले से शादीशुदा था और उसके दो साल का बच्चा भी है. वहीं, सीमा का पति पानीपत में ड्राइवर का काम करता है. 

13 साल पहले हुई थी सीमा की शादी 
जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला यानी की मामी की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी. उसके एक बेटा और एक बेटी है. बेटी की उम्र केवल 8 साल है वहीं, बेटे की उम्र 12 साल है. यह दोनों अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि कई 2 दिन पहले उनकी मां उनसे मिलने ननिहाल पहुंची थी लेकिन उसके बाद वापस आ गई. इसके बाद उनके पिता भी उनसे मिलने पहुंचा था और वापस काम पर पानीपत पहुंच गया लेकिन अब इस घटना का खुलासा हुआ है,. लोगों का कहना है कि भांजा आकाश अक्सर ही अपनी मामी सीमा से मिलने के लिए उनके घर पर आता था जबकि सीमा का पति ज्यादातर समय बाहर रहता था.

 

 

 

 

 

Trending news