टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान, की गई साफ-सफाई
Advertisement

टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान, की गई साफ-सफाई

राजस्थान (Rajasthan News) के टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के पाड़ला रोड पर संचालित राजकीय महाविद्यालय में फैली गंदगी व बारिश (Rain) से उगी खरपतवार सहित अन्य कचरे की पालिका प्रशासन के द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाई गई. 

स्वच्छता अभियान

karauli: राजस्थान (Rajasthan News) के टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के पाड़ला रोड पर संचालित राजकीय महाविद्यालय में फैली गंदगी व बारिश (Rain) से उगी खरपतवार सहित अन्य कचरे की पालिका प्रशासन के द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई करवाई गई. 

पालिका अध्यक्ष अमृता सियाराम (Amrita Siyaram) के निर्देशानुसार पालिका के अधिशाषी अधिकारी शिंभू दयाल मीणा के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय प्रांगण व पाड़ला रोड से मुख्य भवन तक सड़क की पटरियों की साफ-सफाई का कार्य करवाया गया है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ उदयराज मीणा ने बताया कि महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा पालिका प्रशासन व पालिका अध्यक्ष को महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई करवाने पर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी का आभार व्यक्त किया. 

यह भी पढ़ें- Bharatpur: अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

इस अवसर महाविद्यालय प्रशासन (College Administration) के डॉ चरण सिंह मीणा, डॉ गोविंद शरण शर्मा, एनएसएस प्रभारी डॉ चंदनमल शर्मा, ज्योति मीना, श्यामसुंदर, अनिल मीना, मोतीराम गुर्जर, कमल चौधरी, महेश हरिजन, सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने श्रमदान कर सहयोग किया.

Trending news