Dholpur: जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक रोहित बोहरा, कई कार्यों का किया शिलान्यास और उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1065658

Dholpur: जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक रोहित बोहरा, कई कार्यों का किया शिलान्यास और उद्घाटन

धौलपुर जिले के डॉ. मंगल सिंह चिकित्सालय में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, ब्लड सैपरेशन यूनिट और नवीन आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया.

जिला चिकित्सालय पहुंचे विधायक रोहित बोहरा

Dholpur: राजस्थान के धौलपुर (Dholpur News) जिले के डॉ. मंगल सिंह चिकित्सालय में राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट, ब्लड सैपरेशन यूनिट और नवीन आईसीयू वार्ड का उद्घाटन किया. विधायक बोहरा ने मरीज और तीमारदारों के लिए मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत विश्राम गृह, महिला जन आईसीयू वार्ड, बच्चों के लिए आईसीयू वार्ड का शिलान्यास किया है.

यह भी पढ़ें - Ludo King खेलते हुए पाकिस्तानी के प्यार में पागल हुई देसी गर्ल, इश्क में कर दी सारी हदें पार

विधायक रोहित बोहरा (Rohit Bohra) ने कहा कि महामारी की तीसरी लहर फिर से दस्तक दे रही है और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर गंभीर है. साथ ही उन्होंने कहा कि तीसरी लहर को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा व्यापक प्रबंध किए है. मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नवीन विश्राम गृह बनाया गया है और उसके अलावा नवीन 9 बेडेड का आईसीयू, ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के साथ अन्य उपकरण जिला अस्पताल में स्थापित किए गए है.

यह भी पढ़ें - सभापति खुशबू सिंह ने किया आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Medical and Health Department) महामारी को लेकर मुस्तैद है और दवाओं के भंडारण के साथ महामारी से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है. शिलान्यास समारोह के दौरान जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, पीएमओ समरवीर समेत तमाम चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

Reporter: Bhanu Sharma

Trending news