गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहीं विधायक जाहिदा खान, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले किया ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan483758

गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहीं विधायक जाहिदा खान, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले किया ये काम

कामां से चुनाव जीतने वाली जाहिदा खान. जाहिदा खान को मंत्रीमंडल में जगह न दिए जाने के कारण उनके कुछ समर्थकों द्वारा अशोक गहलोत पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. 

फाइल फोटो

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले की कामां सीट से कांग्रेस की नवनिर्वाचित विधायक जाहिदा खान को मंत्री नहीं बनाये जाने पर उनके कुछ समर्थकों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. दरअसल, गहलोत सरकार के पहले मंत्रिमंडल में सोमवार को 23 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. इनमें से 18 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं. जबकि पहली बार चुनकर आए 25 से अधिक विधायकों में से किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया. 

इन्हीं में से एक हैं कामां से चुनाव जीतने वाली जाहिदा खान. जाहिदा खान को मंत्रीमंडल में जगह न दिए जाने के कारण उनके कुछ समर्थकों द्वारा अशोक गहलोत पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को मेव महापंचायत का आयोजन किया गया है. जिसके जरिए जाहिदा खान एक बार फिर गहलोत सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगी.

ऐसा माना जा रहा है कि गोपालगढ़ कांड के बाद यह इस तरह की दूसरी बड़ी पंचायत है. जिसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. इस महापंचायत के दौरान किसी भी तरह से आमजन को नुकसान न हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन दोनों ही हाई अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच 7 थानों की पुलिस और 163 जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. 

वहीं 1 एएसपी, 2 डीएसपी इस पर अपनी नजर बनाए रखेंगे. एसटीएफ का जाब्ता भी अलग से सुरक्षा के लिए तैयार रखा गया है.

Trending news