ससुराल पहुंचने पर उसने वहां उसके साथ में गए चाचा के लड़के की खातिरदारी करने की बात कही, जिसको लेकर कहासुनी हो गई.
Trending Photos
Dholpur: राजस्थानी संस्कृति में दामाद का स्वागत-सत्कार बेहद प्रसिद्ध है. राजस्थान ही क्या, किसी भी राज्य चले जाइए, दामाद का ससुराल में एक अलग ही ठाठ होता है. वहीं, कई बार बेवजह धौंस के चक्कर में इनकी पिटाई भी हो जाती है.
ऐसा ही एक मामला राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) से सामने आया है. दरअसल, यहां पर ससुराल आए एक दामाद ने अपने साले और सास से साथ आए चचेरे भाई की भी खातिरदारी करने को कहा. इस पर वो दोनों गुस्सा गए और दामाद की ही लाठी-डंडों से पिटाई कर डाली. यह सब देखकर दामाद का चचेरा भाई डर के मारे वहां से भाग खड़ा हुआ.
यह भी पढे़ं- शादी के बाद नई दुल्हन को अपने घर ला रहा था दूल्हा, आधे रास्ते से हो गई फरार
कहां की है यह घटना
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली पुलिस थाना इलाके में हुई. मारपीट में घायल हुआ युवक राजेश गड़राई का रहवासी है. राजेश ने बताया कि 22 नवंबर को उसे मजदूरी करने के लिए अहमदाबाद जाना था. वहीं, इससे पहले उसका साला राजवीर उसकी पत्नी को लेकर ससुराल चला गया. अहमदाबाद के लिए ट्रेन रात 9 बजे थी. इसके चलते वह अपने चाचा के लड़के के साथ पुरा गांव में अपनी ही ससुराल चला गया.
ससुराल पहुंचने पर उसने वहां उसके साथ में गए चाचा के लड़के की खातिरदारी करने की बात कही, जिसको लेकर कहासुनी हो गई. यह सब देखकर उसका साला और सास नाराज हो गए और लाठी-डंडों से उसपर हमला बोल दिया. ससुराल पक्ष के लोगों ने गुस्से में अपने दामाद को अच्छे से पीट दिया.
दामाद का चल रहा इलाज
युवत की पिटाई की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल दामाद राजेश को अस्पताल भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि घायल युवक शराब के नशे में था. वह ससुराल में गाली गलौज कर रहा था हालांकि मामले को लेकर किसी भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया है.
बता दें कि इससे पहले भी राजस्थान में कई बार दामादों को अपनी मनमर्जी के चलते ससुराल वालों की नाराजगी का शिकार होना पड़ा है.