बयाना में अजीबो गरीब: ट्रैकमैन को सांप ने डसा, सांप के साथ इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल, देखिए फिर क्या हुआ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1255897

बयाना में अजीबो गरीब: ट्रैकमैन को सांप ने डसा, सांप के साथ इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल, देखिए फिर क्या हुआ

बयाना रेलवे स्टेशन के ''बी'' केबिन के पास ट्रैक सफाई कार्य में लगे रेलवे ट्रैकमैन को वाइपर सांप ने डस लिया

बयाना में अजीबो गरीब: ट्रैकमैन को सांप ने डसा, सांप के साथ इलाज के लिए पहुंचा अस्पताल, देखिए फिर क्या हुआ

Bayana: भरतपुर जिले बयाना रेलवे स्टेशन के ''बी'' केबिन के पास ट्रैक सफाई कार्य में लगे रेलवे ट्रैकमैन को वाइपर सांप ने डस लिया. इसके बाद ट्रैकमैन ने हिम्मत दिखाते हुए अपने साथियों की मदद से डसने वाले सांप को एक डिब्बे में बंद कर दिया और इलाज के लिए सांप को साथ लेकर अस्पताल आ गया. हाथ में लगे डिब्बे में सांप को बंद देख डॉक्टरों, नर्सिंगकर्मियों सहित अस्पताल में मौजूद मरीजों में हड़कंप मच गया. 
इसके बाद डॉक्टरों ने आनन-फानन में ट्रैक मैन का उपचार शुरू किया. लेकिन सांप को जहरीले किस्म का देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सांप समेत जिला अस्पताल रेफर कर दिया. 

यह भी पढ़ें-  विधायक जोगेंद्र अवाना से नाराज सरपंचों को मनाने सीएम गहलोत को अपना मंत्री भेजना पड़ा

प्राप्त जानकारी के अनुसार करौली जिले के टोडाभीम तहसील के गांव नयागांव  के रहने वाले  45 साल के दशरथ जाटव, रेलवे ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत है जो रेलवे कॉलोनी में रहता है. बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे ट्रैकमैन दशरथ अपने अन्य साथियों के साथ बी केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर सफाई  के काम में जुटा हुआ था.

दरअसल, बरसात के कारण रेलवे ट्रैक और उसके आसपास घास-फूस  लगी गई थी, जिससे इलेक्ट्रिक सप्लाई को अर्थिग नहीं मिल पा रही थी. इसके कारण दशरथ और उसके साथी ट्रैकमैन लाइनों के आसपास उगी घास फूस को हटा रहे थे. इसी दौरान अचानक घास में छुपे जहरीले सांप ने उसके हाथ पर काट लिया. मौके पर मौजूद रेलवे के जमादार टीकम सिंह ने बताया कि सांप के काटने के बाद दशरथ ने हिम्मत दिखाते हुए सांप को एक डिब्बे में बंद कर लिया. और दरशरथ के साथी अन्य ट्रैकमैन के साथ उसे लेकर बयाना सीएचसी पहुंचे.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news