Ram Mandir: राम के रंग में रंगे फ्रांस से आए पर्यटक, भक्तों के लिए कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2073356

Ram Mandir: राम के रंग में रंगे फ्रांस से आए पर्यटक, भक्तों के लिए कही बड़ी बात

Ram Mandir Ayodhya: आज 500 सालों के बाद अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए. देश और पूरी दुनिया के लाखों लोगों ने एक साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.सभी  पर्यटक देर तक कार्यक्रम में रहे और इस दौरान सभी उत्साहित दिखे. 

Ram Mandir

Ram Mandir Ayodhya: आज 500 सालों के बाद अयोध्या में भगवान राम विराजमान हो गए. देश और पूरी दुनिया के लाखों लोगों ने एक साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा.शहर समेत मोहल्ले व मंदिर भगवान श्रीराम के भजनों से गुंजा हैं. राजस्थान के भरतपुर के बांके बिहारी मंदिर में  विभाग व प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए एलईडी के जरिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.

फ्रांस के पर्यटक 
लाइव कार्यक्रम में  प्रशासन के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए. इस दौरान भरतपुर में घूमने आए फ्रांस के पर्यटक लाइव कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी के गले में श्रीराम लिखे दुपट्टे दिखे, सभी  पर्यटक देर तक कार्यक्रम में रहे और इस दौरान सभी उत्साहित दिखे. 

भरतपुर के बांके बिहारी मंदिर के साथ-साथ देश के हर एक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हो रहा था. बांके बिहारी मंदिर में शहेर के बड़ी संख्या में भक्त दिखें. इसी दौरान वहां करीब 25 फ्रांस से आए प्रर्यटक जय श्रीराम लिखे दुपट्टे को गले में पहने हुए देखे गए. 

वहां के एक होटल संचालक ने बताया कि यह फ्रांस 25 लोगों का एक दल भरतपुर घूमने आया है. लेकिन जब इन पर्यटकों को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बारे में पता चला तो सभी ने कार्यक्रम में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की.जिन्हें बांके बिहारी मंदिर लेकर आया गया.

एडम का अनुभाव 
इन सभी पर्यटकों में से  एडम ने अपना अनुभव साझा किया और कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बहोत अच्छा लगा. इनका कहना है कि लोगों में ऐसा उत्साह पहली बार देखा. लोगों को इतना खुश देखकर हमें भी बहोत खुशी हुई. 

आपको बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए भरतपुर के देवस्थान विभाग ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए मंदिर पर विशेष सजावट की .साथ ही लाइव कार्यक्रम के बाद भक्तों में  प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर भरतपुर कलेक्टर लोकबंधु और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी मंदिर में मौजूद थे. 

3100 दीपकों से दीपदान
आपको बता दें कि देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल के मुताबिक शाम को बिहारी जी मंदिर में 3100 दीपकों से दीपदान किया जाएगा.इसके साथ ही जिले भर के मंदिरों में दीपदान का कार्यक्रम होगा. पूरे प्रदेश में धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ. कार्यक्रम को देखकर सभी भक्त खुशी से झूम उठे.

यह भी पढ़ें:अयोध्या पधारे श्रीराम,चारभुजा मंदिर में जले 5100 दीपक

Trending news