शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के सरदार नगर व कुंडिया कला ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए किराए पर चलाने के लिए ट्रैक्टर और कृषि उपकरण 8 लाख अनुदान दिया गया.
Trending Photos
Shahpura: जिले के शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के सरदार नगर व कुंडिया कला ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए किराए पर चलाने के लिए ट्रैक्टर और कृषि उपकरण 8 लाख अनुदान दिया गया.
राज्य सरकार की ओर से सरदार नगर और कुंडिया कला ग्राम सेवा सहकारी समिति में राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि से 8 लाख का अनुदान पर ट्रैक्टर और उपकरण दिया गया, जिससे किसानों को सस्ती दर पर सभी काश्तकारों को कृषि के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध हो सके.
इससे किसानों को इस महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी. कार्यक्रम में बनेड़ा राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया, सीसीबी चेयरमैन भंवरु खां कायमखानी भीलवाड़ा, सीसीबी के एमडी अनिल काबरा, बनेड़ा एसडीएम अंकुश सिंह चौधरी और तहसीलदार सुरेंद्र सिंह चौधरी बनेड़ा, सीसीबी ब्रांच मैनेजर रामरतन मीणा, लोन सुपरवाइजर रघुनाथ सिंह चौधरी, पूर्व लोन सुपरवाइजर राम प्रसाद कुमावत, कंकोलिया जीएसएस, अध्यक्ष भगवत सिंह बामणिया जीएसएस अध्यक्ष उदय लाल जाट, राक्षी जीएसएस सावंत खान बबराना, जीएसएस अध्यक्ष जगदीश चंद्र खटीक कुंडिया कला, जीएसएस अध्यक्ष देवी सिंह सरदार नगर जीएसएस अध्यक्ष भेरू लाल तेली बनेड़ा, सहकारी समिति अध्यक्ष रामजस कुमावत, पूर्व व्यवस्थापक गनी मोहम्मद बनेड़ा, उपसरपंच देवी लाल माली दोनों जीएसएस के संचालक मंडल सदस्य आदि और सभी व्यवस्थापक बंधु व सहायक व्यवस्थापक सेल्समैन आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ेंः Gori Nagori New Song: गोरी नागोरी के 2 मिनट 59 सेकंड के गाने लहरियो ने मचाया धमाल, देखें वीडियो
राज्य सरकार की ओर से सरदार नगर और कुंडिया कला ग्राम सेवा सहकारी समिति में राज्य सरकार द्वारा अनुदान राशि से 8 लाख का अनुदान पर ट्रैक्टर और उपकरण दिया गया, जिससे किसानों को सस्ती दर पर सभी काश्तकारों को कृषि के लिए ट्रैक्टर उपलब्ध हो सके. इससे किसानों को इस महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी.
Reporter- Mohammad Khan
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें