खेलों के साथ विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1460474

खेलों के साथ विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र अरहान शेख ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 80 किग्रा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय एवं कस्बे का नाम रोशन किया. 

खेलों के साथ विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

Mandal: भीलवाड़ा जिले के मांडल कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2022- 23 में विभिन्न खेलों में एवं विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.

प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र अरहान शेख ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 80 किग्रा में गोल्ड मेडल प्राप्त कर विद्यालय एवं कस्बे का नाम रोशन किया. इसके साथ ही स्थानीय विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय कुश्ती व जुड़ो प्रतियोगिता एवं विज्ञान मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्थान प्राप्त किए.

इस उपलक्ष में मंगलवार को इन प्रतिभाओं का सम्मान समारोह रखा गया. जिसमें प्रतिभाओं का विभिन्न पदक, प्रशस्ति पत्र, पर माल्यार्पण कर स्वागत किया. साथ ही शारिरिक शिक्षक चंद्रशेखर आचार्य का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत थे. कुमावत ने इस अवसर पर कहा कि मांडल कस्बे में राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा खेल प्रतिभाओं के निखार हेतु निर्मित करवाए जा रहे हैं. खेल स्टेडियम से होने वाले लाभों के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों व जन समुदाय को अवगत कराया व खेलों के महत्व के बारे में बताया.                        

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच जगदीश चौधरी ने की. इस दौरान संजय तिवारी, बनवारी लाल ओझा, सुरेश चंद्र शर्मा, मनोनीत पार्षद सत्यनारायण कुमावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु सामरिया, खेल प्रशिक्षक ओमप्रकाश रुणवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Reporter-Mohammad Khan

ये भी पढ़ें- Big Raid On Fake Call Center: चित्तौड़गढ़ में फर्जी कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड, यूएस के लोगों को देते थे झांसा, 16 आरोपी गिरफ्तार

 

Trending news