Bhilwara News Today: राजस्थान में भीलवाड़ा के बिजोलिया थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अफीम और डोडा-चूरा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Mandalgarh, Bhilwara News: बिजोलिया थाना पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान अफीम और डोडा-चूरा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि चुनाव के दौरान बिजोलियां थाना क्षेत्र के कास्या के पास राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर चैक पोस्ट लगा रखी हैं और दोनों राज्यों के आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी.
नाकाबंदी के दौरान मध्यप्रदेश की ओर से एक पिकअप गाड़ी ओर लग्जरी कार आती हुई दिखी, जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहनों को तेज रफ्तार से कास्या की ओर भगा ले गए, पुलिस ने कास्या चौकी पर सूचना कर नाकेबंदी कराई ओर दोनों वाहनों को रोक कर तलाशी ली गई.
यह भी पढ़ें- आज इन 6 राशियों पर टेढ़ी रहेगी शनिदेव की नजर, बिगड़ सकते बनते काम, पढ़ें अपना राशिफल
पिकअप गाड़ी में 6 बोरे मिले, जिसमें 194 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा मिला. कार्रवाई के दौरान पिकअप गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही हैं.
बिजोलिया पुलिस ने पिकअप एस्कॉर्ट कर रही कार और चालक ओर पिकअप में बैठे सह चालक सुभाष बंजारा और गौरी लाल बंजारा मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को जब्त किया है, तस्करों से बरामद अफीम डोडाचुरा की अंतराष्ट्रीय कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही हैं. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.