जहाजपुर: अवैध बजरी खनन रोकने के लिए गांव के ग्रामीणों ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1553597

जहाजपुर: अवैध बजरी खनन रोकने के लिए गांव के ग्रामीणों ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Jahazpur, Bhilwara News: भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर में रॉयल्टी ठेकेदार अवैध बजरी खनन करने को लेकर आज बिहार ग्राम के ग्रामीणों ने अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. लोगों को कहना है कि इसे अतिशीघ्र रोका जाना आवश्यक हो गया है.

जहाजपुर: अवैध बजरी खनन रोकने के लिए गांव के ग्रामीणों ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Jahazpur, Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा बिहाड़ा क्षेत्र में अवैध बजरी खनन करने को लेकर आज बिहार ग्राम के ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह खटाना को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि बिहाड़ा के ग्राम जीरा, हथोड़िया, हरिपुरा व अखेपुरा में बिसलपुर का भराव क्षेत्र है यह पूरा क्षेत्र कृषि पर आधारित है. बजरी ठेकेदार के द्वारा बनास नदी में भराव क्षेत्र में पानी की आवक को रोककर अवैध रास्ते का निर्माण कर के भराव क्षेत्र से बजरी का अवैध दोहन किया जा रहा है. इसे अतिशीघ्र रोका जाना आवश्यक हो गया है.

इनके द्वारा इसी तरह बजरी का अवैध दोहन करना जारी रहा तो भविष्य में ग्राम पंचायत के आस पास के कुओं का पानी सुख जाएगा, जिससे किसानों को भविष्य में कृषि कार्य के लिए आवश्यक पानी की पूर्ति नहीं हो पाने से फसलें खराब हो जाएगी. 

वहीं, ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहाड़ा पंचायत क्षेत्र में रोयल्टी ठेकेदार द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देकर मामले का समाधान करें. 

भाजपा जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की जीवनदायिनी बनास नदी के बिहाड़ा क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा बिहाड़ा ग्राम पंचायत के क्षेत्र की बनास नदी से अवैध खनन किया जा रहा है. वहीं, बनास नदी में जेसीबी व एलएनटीया लगाकर बड़े-बड़े खड्डे कर दिए गए हैं, जिससे किसानों के खेत पर बने कुआं में पानी का निम्न स्तर होता जा रहा है. प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान दें और ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द निदान कराए. 

यह भी पढ़ेंः Budget 2023: खुला केंद्र सरकार का पिटारा, किसान को थी ये उम्मीद

Trending news