Bhilwara news: भीलवाड़ा के करेड़ा थाना क्षेत्र के आमदला गांव के जंगल में शनिवार देर रात्रि को एक किशोर की पेड़ से लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.साथ ही दोपहर बाद ग्रामीणों ने करेड़ा के बाजार भी बंद करा दिए .
Trending Photos
Bhilwara news: भीलवाड़ा के करेड़ा थाना क्षेत्र के आमदला गांव के जंगल में शनिवार देर रात्रि को एक किशोर की पेड़ से लटकी लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशोर शनिवार सुबह बकरियां चराने गया था, जो लौटकर घर नहीं आया तलाश के दौरान गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में पेड़ से लटका शव मिला .
हत्या की आशंका
परिजन व ग्रामीणों ने किशोर की हत्या की आशंका जताते हुए विरोध प्रदर्शन कर देवगढ़ भीलवाड़ा मुख्य सड़क जाम करते हुए करेड़ा के बाजार बंद कर आए हैं. शनिवार देर शाम तक पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं बनी. पुलिस के अनुसार आमदला निवासी जगदीश सिंह (14 ) पुत्र रामसिंह रावणा राजपूत शनिवार सुबह घर से बकरिया लेकर जंगल में चराने के लिए गया था. देर शाम को बकरियां घर लौट आई मगर जगदीश घर नही लौटा तो परिजन लापता किशोर की तलाश में जुट गए.
पेड़ से लटकी जगदीश सिंह की लाश
देर रात्रि को गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से लटकी जगदीश सिंह की लाश मिली यह देखकर परिजनो की चीत्कार फूट गई जगदीश के गले में कमीज से फंदा लगा होकर पेड़ से बंधा था. परिजनों ने इसकी सूचना करेड़ा पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर करेड़ा अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया .
जहां शव मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है उधर, परिजनों का कहना है कि जगदीश सिंह खुदकुशी नहीं कर सकत है. हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने की परिजनों ने पुलिस के समक्ष आशंका जताई है और हथियारों को गिरफ्तार करने 5 लाख का मुवावजा, सरकारी नौकरी सहित मामले को फास्ट ट्रेक में चलने की मांग को लेकर पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया.
देर शाम को मनजीत पाल सिंह सारवाद व आसींद विधायक जबर सिंह सांखला भी करेड़ा पहुंचे और ग्रामीणों से समजाईस की मगर बात नही बनी
किया हाईवे जाम कराएं बाजार बंद
किशोर की मृत्यु की सूचना मिलती ही रवाना राजपूत समाज की बड़ी संख्या में ग्रामीण करेड़ा चिकित्सालय पहुंचे हुए अमला गांव के सर्व समाज के लोग भी करेड़ा पहुंचे और हथियारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चिकित्सालय में विरोध प्रदर्शन किया. वह पोस्टमार्टम से इनकार कर दिया.
बड़ी संख्या में ग्रामीण देवगढ़ भीलवाड़ा मुख्य सड़क पर पहुंचे और वहां पर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जगदीश के हथियारों की गिरफ्तारी की मांग की साथ ही दोपहर बाद ग्रामीणों ने करेड़ा के बाजार भी बंद करा दिए .