Bhilwara Crime News: भीलवाड़ा जिले के पारोली थाना क्षेत्र के बिशनिया ग्राम में खेत पर कुएं के मामले को लेकर विवाद सामने आया है, जिसमेें एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई.
Trending Photos
Bhilwara Crime News: पारोली थाना क्षेत्र के बिशनिया ग्राम में खेत पर कुएं के मामले को लेकर विवाद में लाठियों से किए गए हमले में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, इनमें से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार देवीलाल पिता रामचन्द्र जाति धाकड उम्र 38 साल निवासी विशनिया के मारपीट में घायल होंने के बाद गंभीर हालत में एमजीएच भीलवाडा में भर्ती करवाया गया. जहां पुलिस को पर्चा बयान में देविलाल ने बताया कि वह सुबह 9 खेत पर जा रहा था. मेरा भाई पहले से ही हमारे खेत पर ही था, कि मेरे पीछे पीछे आशाराम उम्र 23 साल एवं प्रहलाद उम्र 35 वर्ष सहित दोनों की पत्नियां तथा ग्राम इंदोकिया का शिवराज धाकड पीछे से आया .
साथ ही खेत के बाहर ही रोड पर कुल्हाडी से मारपीट कर नीचे गिरा दिया. चीख पुकार सुनकर खेत पर काम कर रहा भाई रामजस धाकड़ बीच बचाव करने आया तो रामजस के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी. जिस से मेरे सिर में एवं बाये हाथ तथा पैरों में गंभीर चोटें आई बेहोश हो गया।
ग्रामीणों की सहायता से जिला अस्पताल में पहुंचाया गया.जहां इलाज के दौरान देविलाल की मौत हो गयी । पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की. वारदात की गंभीरता के मद्देनजर घटनास्थल का पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने निरीक्षण किया. इसके बाद पारोली थानाधिकारी रामगिलास ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एफएसएल टीम के साक्ष्य उठाये प्रकरण में नामजद 5 आरोपियों प्रहलाद धाकड, आशाराम धाकड, समोक देवी धाकड फोरिया देवी धाकड एवं शिवराज धाकड को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे शुरू हुआ था विवाद जो बना मौत का कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रामस्वरूप धाकड़ और देवीलाल धाकड़ और रामजस धाकड़ ने मिलकर छ सात साल पहले खेत पर सामलाती कुआँ खुदवाया था। जिसमें कुल 3 लाख रूपये खर्च हुये थे। जिनमें से 02 लाख रूपये रामस्वरूप धाकड़ व 01 लाख रूप्ये देवीलाल ओर रामजस ने लगाये थे तथा लागत के अनुसार ही कुऐ से पानी निकालने के लिए 06 दिन रामस्वरूप की बारी व 03 दिन देवीलाल व रामजस की बारी आती थी। लेकिन सालभर से दोनों पक्षो के बीच कुऐ से पानी निकालने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। जिस पर देवीलाल और रामजस ने कुऐ पर एसडीएम कोर्ट से स्टे ले लिया.
इस घटना से लगभग 5 दिन पहले ही वह स्टे हटी थी। जिस पर रामस्वरूप धाकड़ के पुत्रों प्रहलाद एवं आशाराम ने कुए से पानी निकालने की कोशिश जिसका विरोध देवीलाल व रामजस दोनों ने किया। जिस पर प्रहलाद आशाराम प्रहलाद की पत्नी समोक आशाराम की पत्नी फोरिया तथा शिवराज ने मिलकर लकडी, डंडो व कुल्हाडी आदि से देवीलाल व रामजस पर हमला कर गंभीर मारपीट की. जिससे दोनों घायल हो गये एवं देवीलाल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. उसके वाद अभियुक्तगण गिरफतारी से बचने के लिए अलग अलग स्थानो पर भाग गये जिनको पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा