Bhilwara News: मांडल से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने रविवार को 20 से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क कर हाथ के निशान पर वोट देने की अपील की. रामलाल जाट ने कहा भाजपा वाले जाति, धर्म की बात करते हैं. मैं विकास की बात करता हूं.
Trending Photos
Bhilwara News: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने कैंपेन तेज कर दिया है. चुनाव में महज 7 दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों के घर घर पहुंचने के लिए प्रत्याशी सुबह से रात तक जनसंपर्क कर रहे हैं.
मांडल से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने रविवार को 20 से ज्यादा गांवों में जनसंपर्क कर हाथ के निशान पर वोट देने की अपील की. रामलाल जाट ने नारायणपुर, सुरास, मालीखेड़ा, भील्या खेड़ी, मेजा, कोचरिया, कालु खेड़ा, गाडरी खेड़ा, चक्की चौराहा, भादू, चतरपुरा, समेलिया, भादू माता की, गेगास, रामा का खेड़ा, बैंरा, भैरू खेड़ा, जोरावरपुरा, दौलतपुरा, नाहरगढ़, लेंसवा, गणेशपुरा में जनसंपर्क किया.
जहां उनका जेसीबी, डीजे और साफा बंधाकर लोगों ने स्वागत किया. इस दौरन उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आपके लिए हाथ का साथ हमेशा बना रहेगा. भाजपा वाले जाति, धर्म की बात करते हैं. मैं विकास की बात करता हूं.
ये भी पढ़ें- तारानगर में PM मोदी का बड़ा हमला, कहा- इधर लाल डायरी के पन्ने खुले उधर गहलोत का फ्यूज उड़ गया
ये आपको धार्मिक बातों में उलझाएंगे आपको इनकी बातों में नहीं आना है। केवल इनसे विकास की बात करनी है. कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस सरकार ने आम लोगों को स्वास्थ्य का अधिकार, गिग वर्कस वेलफेयर एक्ट, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, गैस सिलेंडर में सब्सिडी और कामधेनु लंपी योजना के माध्यम से लोगों को राहत देने का काम किया है.