Bhilwara news: मांडल थाना पुलिस ने कस्बे के बस स्टेंड पर विगत दिनों दिनदहाड़े हुई पौने दो लाख की चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Bhilwara news:राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की मांडल थाना पुलिस ने कस्बे के बस स्टेंड पर विगत दिनों दिनदहाड़े हुई पौने दो लाख की चोरी की वारदात के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
रिमांड पर लिया
पुलिस उपाधीक्षक दरजा राम ने बताया कि चोरी की कस्बे के महावीर लड्ढा की रिपोर्ट के बाद गठित ने जांच कर दिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दुर्गेश उर्फ बबलू, हनुमान बलाई एवं शहीद शेख को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
कॉल डिटेल आई काम
जांच अधिकारी दातार सिंह मेड़तिया ने बताया कि विशेष टीम में सिपाही गेवर लाल विश्नोई, प्रेम चंद खटीक, भागचंद शर्मा ने अपनी सुझबुझ दिखाते हुए सीसी टीवी कैमरे और स्थानीय मुकबिरो से जानकारियां जुटाते हुए चोरों तक पहुंचे और हिरासत में लिया.
पूछताछ में चोरों ने बताया की उन्होंने विगत कुछ दिनों से टेंपो चालक की रेकी की वारदात के दिनों तीन जगहों पर चोरी का प्रयास किया, लेकिन टेंपो चालक ने टेंपो की केबिन को लोक कर दिया था. किंतु मांडल बस स्टेंड पर ज्यादा दूरी पर सामान नहीं देना था इसीलिए लोक नही किया इसी बीच चोरों ने मौका पाकर बैग चुरा लिया.
चोरी के बाद तीनों ने आपस में रूपयो का हिस्सा कर लिया. वारदात में शामिल बबलू पूर्व में भी कई मामलों में शामिल रहा हुआ है और जुआरी है. फिलहाल पुलिस ने न्यायालय में पा कर पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड लिया है और पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें:अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का प्रर्दशन,सीएम के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें:हंगामें की भेंट चढ़ी सूरतगढ़ पंचायत समिति की बैठक,जनप्रतिनिधियों ने जताई नाराजगी