Bhilwara News: भीलवाड़ा के सवाईपुर क्षेत्र के सोंलकिया का खेड़ा व महेशपुरा गांव के बीच से गुजर रही बनास नदी की पुलिया पर सोमवार सुबह पानी के दबाव के चलते एक बड़ा सा गड्ढा हो गया,
Trending Photos
Bhilwara News: भीलवाड़ा के महेशपुरा के बनास नदी पुल में गड्ढा हो गया है, बीती मध्य रात्रि से ही बनास नदी की पुलिया पर एक से डेढ़ फुट पानी आया था,जो सुबह कम होने लगा तब लोगों को पुलिया के बीचो बीच एक बड़ा सा खड़ा होने का पता चला,जिससे सूचना प्रशासन को लगी तो प्रशासन तुरंत हरकत में आया और पुलिया पर खड्डे की सूचना मिलते ही बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण मय जाब्ता पुलिया के दोनों तरफ अपने जवानों को लगाकर मार्ग को बंद किया.तकरीबन साल भर पहले ही गड्ढा हो रहा था.
कुछ समय वर्ष पहले पुलिया टूट गई थी जिसको मरम्मत की लेकिन उसमें लेकिन ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने के कारण पानी के बहाव के साथ नीचे डाली गई मिट्टी बह गई और खड़ा हो गया था,जिसको दो तीन बार वापस रिपेयरिंग की गई, लेकिन लीपापोती के चलते थोड़ी से पानी के बहाव होने के साथ ही वह फिर से खड़ा हो जाता,मातृकुंडिया बांध का पानी निरंतर बनास नदी में छोड़ा जा रहा है. इसके चलते नदी में पानी की आवक बनी हुई है.
वहीं, पुलिया पर पानी आने के चलते यह गड्ढा दिखाई नहीं देगा,जिसके चलते वहां से गुजरने वाले दुपहिया या आमजन खड्डे में गिर कर हादसे का शिकार हो सकते हैं.पुलिया पर गड्ढे की सूचना मिलते ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से आसपास की सड़क को तोड़कर मरम्मत का काम शुरू किया,मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता सोहन लाल बेरवा सहित बड़लियास थाना का जाप्ता तैनात हैं.
वहीं, सहायक अभियंता बेरवा ने बताया कि गिट्टी से पुलिया की मरम्मत कर उसका रेत डालकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.अगर प्रशासन समय रहते नहीं चेतता तो पुलिया टूटने के बाद आसपास के दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कर जाता. वही,जिला मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता.
ये भी पढ़ें- करीना के लाडले तैमूर अली खान ने मांगे गुलाब जामुन, लोग बोले- गजब! इसे हिंदी आती है