Bhilwara Road Accident : चलती स्कॉर्पियो का टायर फटने से दो गाड़ियां टकराई, मनाली घूमकर आ रहे थे 3 युवक की मौत, लड़की की हालत गंभीर
Advertisement

Bhilwara Road Accident : चलती स्कॉर्पियो का टायर फटने से दो गाड़ियां टकराई, मनाली घूमकर आ रहे थे 3 युवक की मौत, लड़की की हालत गंभीर

Bhilwara Road Accident :रायला अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 एक किलोमीटर दूर रूपाहेली भट्टा से भीलवाड़ा की तरफ स्कॉर्पियो टायर ब्लास्ट होने के बाद सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा भिड़ी. इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.

Bhilwara Road Accident : चलती स्कॉर्पियो का टायर फटने से दो गाड़ियां टकराई, मनाली घूमकर आ रहे थे 3 युवक की मौत, लड़की की हालत गंभीर

Bhilwara Road Accident  News: रायला अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 एक किलोमीटर दूर रूपाहेली भट्टा से भीलवाड़ा की तरफ स्कॉर्पियो टायर ब्लास्ट होने के बाद सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा भिड़ी. इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद स्कॉर्पियोसड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई. 

जबकि एक महिला घायल हो गई महिला 108 एंबुलेंस भीलवाड़ा एम जी में भर्ती कराया तीनों चित्तौड़गढ़ जिले के छीपा आकोला रहने वाले थे. कुल्लू मनाली से अपने गांव लौट रहे . बीच रास्ते में ही खड़ा कंटेनर के भिड़ंत से तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

गुलाबपुरा थाना के सहायक उप निरीक्षक सूडाराम ने बताया कि स्कॉर्पियो अजमेर से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी. रूपाहेली भट्टा क्षेत्र स्थित मेवाड़ आईटीआई के नजदीक स्कॉर्पियो का अगला टायर ब्लास्ट हो गया. इससे स्कॉर्पियो बेकाबू होकर खड़े कंटेनर से जा भिड़े स्कार्पियो सवार तीन युवकों की मौत हो गई.

चित्तौड़गढ़ जिले के छिपा को अकोला निवासी देवीलाल भील 25 वर्ष मावली व दीपक पटवा 24 वर्ष रोहित उम्र 25 वर्ष निवासी अकोला रहने वाला वाले था. गुलाबपुरा पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और मंगलवार सुबह तीनों का पोस्टमार्टम होकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

पुलिस शवों की पहचान करके शव को गुलाबपुरा मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया. गुलाबपुरा पुलिस घटनास्थल का जायजा लिया मुकदमा दर्ज कर जांच के प्रयास किया जा रहे हैं.

Trending news