भीलवाड़ा में आपसी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने युवक पर चाकू से किया हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1128187

भीलवाड़ा में आपसी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने युवक पर चाकू से किया हमला

भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक युवक को आधा दर्जन लोगों ने घेर कर चाकू से हमला कर दिया.

आधा दर्जन लोगों ने युवक पर चाकू से किया हमला

Bhilwara: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते हुए झगड़े में एक युवक को आधा दर्जन लोगों ने घेर कर चाकू से हमला कर दिया, हमले में घायल युवक को एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया हैं.

यह भी पढ़ें - भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई होली, लोगों ने कुछ ऐसे दिया भाईचारे का संदेश

प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि आजाद नगर निवासी दीपक (22) पुत्र बाबूलाल लखारा का पैसे के लेनदेन को लेकर किन्हीं युवकों से झगड़ा हो गया था. इसके बाद शाम को अशोक, बंटी, अकील और शाहरुख आदि युवकों ने रीको फोर्थ फेज में दीपक को दिन में हुए झगड़े को लेकर घेर लिया और इन युवकों ने दीपक के साथ मारपीट की और इसके बाद हमलावर युवकों में से किसी एक ने उसे चाकू मार दिया, इसके चलते दीपक के सिर और शरीर पर चोटें आई हैं. 

यह भी पढ़ें - धनोप शक्तिपीठ स्तुति गीत मां धनोपदेव्याहस्तवनम् को समर्पित, ये अनोखी रचना

दीपक को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां बड़ी संख्या में युवकों को भीड़ जमा हो गई हैं, वक्त की नजाकत को देखते हुए ए एस पी जयेस्ठा मेत्रेयी, कोतवाल डीपी दाधीच सहित अन्य थानों का जाब्ता मौके पर पहुंचा और अक्रोशित भीड़ को समझाइश कर हॉस्पिटल से रवाना किया.

Report: Mohammad Khan

Trending news