रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव आज,भीलवाड़ा में निकली पैदल शोभायात्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2092927

रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव आज,भीलवाड़ा में निकली पैदल शोभायात्रा

Bhilwara News: शहर में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आज शुक्रवार को जगद्गुरु रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव पर पैदल शोभायात्रा निकाली गई.रेलवे स्टेशन होते हुए संतोषी माता मंदिर पुलिस लाइन के पहुंची, पंचमुखी दरबार महंत लक्ष्मण दास महाराज ने भगवा ध्वज दिखाकर शोभायात्रा को प्रारम्भ किया.

Ramanandacharya Jayanti

Bhilwara News: शहर में वैष्णव बैरागी समाज द्वारा आज शुक्रवार को जगद्गुरु रामानंदाचार्य जयंती महोत्सव पर पैदल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या समाजजन शामिल हुए शोभायात्रा दुधाधारी मंदिर से प्रारम्भ हुई .

जगतगुरु रामानंदाचार्य जन्मोत्सव 
वैष्णव बैरागी समाज के सदस्यों ने बताया कि जगतगुरु रामानंदाचार्य जन्मोत्सव पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर भव्य पैदल शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा प्रातः 11:15 बजे दूधाधारी मंदिर सांगानेर गेट से प्रारंभ हुई, जो श्री गेस्ट हाउस, महाराणा प्रताप टॉकीज, सूचना केंद्र, गोल प्याऊ चौराहा, रेलवे स्टेशन होते हुए संतोषी माता मंदिर पुलिस लाइन के पहुंची, पंचमुखी दरबार महंत लक्ष्मण दास महाराज ने भगवा ध्वज दिखाकर शोभायात्रा को प्रारम्भ किया. 

अखाड़े का प्रदर्शन किया
शोभायात्रा में 11 घोड़े, अखाड़ा शामिल थे, जिन पर छोटे बच्चे बैठे हुए थे, वही बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकाली गई, मुख्य चौराहे पर अखाड़े का प्रदर्शन किया गया, शोभायात्रा में कच्ची घोड़ी नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रही, लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया, शोभायात्रा के कार्यक्रम में भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए, संतोषी माता मंदिर पुलिस लाइन के पास रैली का समापन हुआ, जहां पर हरी कीर्तन किया गया, चित्रकला प्रतियोगिता के सभी बालक-बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया.

बड़ी संख्या में  लोग शामिल 
 इस दौरान भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी व मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए, दिनेश वैष्णव ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला, सत्यनारायण वैष्णव ने समाज की कमियों को दुर समाज को ऊंचाईयों पर पहुंचाये व समाज की प्रतिभाओं को मंचों के माध्यम से आगे लाने पर जोर दिया, इस दौरान महेश वैष्णव, शम्भू दास वैष्णव एडवोकेट, मुकेश वैष्णव आरएएस ने भी संबोधित किया, मंच का संचालन राजेश कुमार बैरागी ने किया, भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले से बड़ी संख्या में समाजजन कार्यक्रम में शामिल हुए .

यह भी पढ़ें:पत्थर भरते समय हुआ बड़ा हादसा,मजदूर की हुई मौत

Trending news