भीलवाड़ा में तनाव के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा, आरोपियों तक पहुंची पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1174673

भीलवाड़ा में तनाव के बाद बंद की गई इंटरनेट सेवा, आरोपियों तक पहुंची पुलिस

बुधवार की रात को भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में कर्बला के निकट दो युवकों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस में सख्ती दिखाते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर अफवाहों को रोकने का ही काम नहीं किया बल्कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक भी पहुंच गई है.

कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Bhilwara: बुधवार की रात को भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में कर्बला के निकट दो युवकों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस में सख्ती दिखाते हुए इंटरनेट सेवा को बंद कर अफवाहों को रोकने का ही काम नहीं किया बल्कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक भी पहुंच गई है.

अजमेर रेंज आईजी रूपेंद्र सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और ज़ी मीडिया से खास बातचीत के दौरान उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह अफवाओं पर ध्यान ना दें, पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी. शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने की भी अपील उन्होंने की है. उन्होंने कहा कि मामला प्रारंभिक रूप से जांच में आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की घटना को क्यों अंजाम दिया गया. 

यह भी पढ़ें: कोरोना के बाद बढ़ गई राजस्थान के लोगों की आय, सरकारी दस्तावेजों में हुआ यह बड़ा खुलासा

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सांगानेर कस्बे में अतिरिक्त जाता तैनात किया है. साथ ही जिले भर में कल सुबह 6:00 बजे तक के लिए इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है. आईजी सिंह के साथ संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उनके निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, एडीएम, एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद था.

आपको बता दें कि बुधवार की देर रात को सांगानेर क्षेत्र में रहने वाले आजाद मंसूरी और सद्दाम मेवाती पर नकाबपोश युवकों ने हथियारों से लैस होकर हमला किया था. इस हमले में न सिर्फ दोनों युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई बल्कि उनकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने सद्दाम के भाई अली हुसैन की रिपोर्ट पर सुभाष नगर थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मोबाईल फोन लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास शुरू की है. पुलिस को क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध कैद मिले हैं, जिन्हें आईडेंटिफाई किए गए हैं और उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: एसीबी टीम के मुफ्त सफर को झटका, रोडवेज को पसंद नहीं आया सरकार ये आदेश

एसपी आदर्श सिद्धू का दावा है कि आज देर शाम तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने यह भी साफ किया है कि मामला सांप्रदायिक तनाव का नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश या अवैध संबंधों के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल सांगानेर सहित पूरे भीलवाड़ा जिले में शांति का माहौल है. इंटरनेट सेवा को बंद करने के साथ ही जिले के 33 थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है.

Trending news