Jahazpur, Bhilwara News: भीलवाड़ा की जहाजपुर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा किसानों के जिंसों की नीलामी बोली नहीं लगाई जा रही है और उनकी जिंसों को बाजार से कम भाव खरीदा जा रहा है.
Trending Photos
Jahazpur, Bhilwara News: जहाजपुर कृषि उपज मंडी में सात व्यापारियों को दुकानें आवंटित है लेकिन व्यापारियों द्वारा किसानों के जिंसों की नीलामी बोली नहीं लगाई जाती है. किसानों की जिंसों को बाजार से कम भाव लेकर लूटा जा रहा है, जिससे कृषि उपज मंडी केवल खरीद केंद्र बन कर रह गई है. गेट पास भी ठेके कर्मियों द्वारा ही दिया जाता है.
शाहपुरा जिले के सबसे बड़े क्षेत्र की मंडी में सरसों की लेब मशीन नहीं है, किसानों की जिंसों को रखने के लिए सुरक्षित स्थान नहीं है, मंडी में किसानों के बैठने, खाने की कोई व्यवस्था नहीं है यानी मंडी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कृषि उपज मंडी में यूडीसी, एलडीसी, चौकीदार, सफाई कर्मी के सभी पद रिक्त है. संविदा कर्मी राधेश्याम बैरागी को लगा रखा है, जो सप्ताह में एक दिन आकर मंडी में आने-जाने वाले जिंसों का गेट पास के आधार पर विक्रय पर्चियां बनाकर मंडी टैक्स लेकर चले जाते हैं. जहाजपुर की कृषि उपज मंडी ठेके कर्मियों के भरोसे चल रही है. खाद्य विभाग ने राजफेड को गेहूं खरीद के लिए राज्य में 210 केंद्र आवंटित किए हैं, जिसमें जहाजपुर की गौण मंडी भी शामिल है.
गौरतलब है कि प्रदेश की मंडियों में राजफेड द्वारा 10 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू करेगा. किसानों से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का भुगतान होगा. समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त इस बार राज्य सरकार के 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस सहित भुगतान किया जाएगा. खाद्य विभाग ने राजफेड को गेहूं खरीद के लिए 210 केंद्र आवंटित किए हैं.
मंडी सेकेट्री कांतिलाल मीणा ने बताया कि सरसों की लेब मशीन का प्रपोजल भिजवा दिया गया है. जल्द ही मंडी में ही लेब रिपोर्ट होगी. किसानों द्वारा मंडी में लाने वाले जिंस की सुरक्षा के लिए नया सुविधा युक्त प्लेटफार्म बनाने के लिए जल्द ही स्टीमेट तैयार करवा कर भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Sikar: खाटू मेले से पहले डीएम का ताबड़तोड़ निरीक्षण,कहा-श्याम श्रद्धालुओं को परेशान....
यह भी पढ़ेंः Jaipur News: जिन स्कूलों में नहीं हुआ सूर्य नमस्कार, उनके खिलाफ होगी कार्रवाई: मदन दिलावर