महाराणा कुंभा ट्रस्ट भीलवाड़ाः क्षत्रिय स्नेह सभा में संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने कह दी ये बड़ी बातमहाराणा कुंभा ट्रस्ट भीलवाड़ाः क्षत्रिय स्नेह सभा में संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1129443

महाराणा कुंभा ट्रस्ट भीलवाड़ाः क्षत्रिय स्नेह सभा में संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने कह दी ये बड़ी बातमहाराणा कुंभा ट्रस्ट भीलवाड़ाः क्षत्रिय स्नेह सभा में संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने कह दी ये बड़ी बात

स्थानीय महाराणा कुंभा ट्रस्ट भीलवाड़ा में क्षत्रिय युवा संघ द्वारा आयोजित क्षत्रिय स्नेह सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य संघ क्षत्रिय युवा संघ के संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेणया का वास थे. 

क्षत्रिय स्नेह सभा में संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह ने कह दी ये बड़ी बात

स्थानीय महाराणा कुंभा ट्रस्ट भीलवाड़ा में क्षत्रिय युवा संघ द्वारा आयोजित क्षत्रिय स्नेह सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य संघ क्षत्रिय युवा संघ के संघ प्रमुख लक्ष्मण सिंह बेणया का वास थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि क्षत्रिय हमेशा सभी धर्म वर्गों और समाज के लोगों को साथ लेकर चलते हैं. उन्होंने स्वर्गीय तन सिंह जी के लगभग 75 वर्ष पूर्व के विचार और संघ की स्थापना पर प्रकाश डाला और प्रत्येक क्षत्रिय को प्रतिदिन गीता पाठ करने का संदेश दिया.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में आपसी रंजिश के चलते आधा दर्जन लोगों ने युवक पर चाकू से किया हमला

क्षत्रिय युवा संघ के केंद्रीय कार्यकारी प्रमुख गजेंद्र सिंह आऊ ने क्षत्रिय युवा संघ के 75 साल के पूरे सफर का परिचय देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी क्षत्रिय युवा संघ की शाखाएं शुरू की जाएंगी. मेवाड़ मालवा प्रांत के प्रमुख ब्रजराज सिंह खरदा ने आज के कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की और संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य गंगा सिंह सजियाली ने पूजा-अर्चना की. कार्यक्रम में क्षत्रिय युवा संघ के सभी स्वयंसेवक और स्वयंसेवक संघ की वर्दी में थे. आज के कार्यक्रम में मेवाड़ हाड़ौती संभाग प्रमुख भंवर सिंह बेमला, हाडोती प्रांत प्रमुख वीरेंद्र सिंह तलावदा, अजमेर प्रांत प्रमुख विजय राज सिंह जालिया, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, हूरडा प्रधान कृष्णा सिंह, मसूदा प्रधान सुरेंद्र सिंह सिखरानी, प्रताप युवा शक्ति जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, जामोली डॉ कुलदीप सिंह नाथावत, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष शक्ति सिंह कालियास, एडवोकेट उमेश सिंह पीपरोली सहित समाज के कई प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे. क्षत्रिय युवक संघ के प्रांत प्रमुख कान सिंह खारडा ने जयपुर में आयोजित हुए हीरक जयंती समारोह में आने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

Reporter- Mohammad Khan

Trending news