रोडवेज चालक ने बताया कि सड़क पर आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्लाई किया जाने वाला फोर्टिफाइड आटा बिखरा पड़ा था.
Trending Photos
Mandalgarh: भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे सड़क मार्ग पर लाडपुरा के पास एक हादसा हो गया. आज सुबह कोटा से जोधपुर जा रही एक रोडवेज बस को पीछे तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. हादसे में रोडवेज बस में सवार 6 यात्री घायल हो गए. जिसमे 4 यात्रियों को गम्भीर चोट आने पर मांडलगढ़ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं. हादसे में रोडवेज बस की चपेट में आने से एक गोवंश की मौत हो गई.
रोडवेज चालक ने बताया कि सड़क पर आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्लाई किया जाने वाला फोर्टिफाइड आटा बिखरा पड़ा था.जिसे गोवंश का झुंड खा रहा था. सड़क पर गोवंश झुंड को देख रोडवेज चालक ने बस के ब्रेक लगाए. इस दौरान तेज रफ्तार से पीछे आ रहे मार्बल से भरे ट्रेलर ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी.
हादसे में बिजौलियां क्षेत्र निवासी नरेश धाकड़ सीता देवी खटीक रामलाल भील व दीपा लाल गम्भीर घायल हो गए. ट्रेलर की टक्कर से रोडवेज बस में सवार अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. इस हादसे में बस की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर मौत हो गई और 2 अन्य गोवंश गम्भीर घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर रोडवेज यात्रियों में अफरातफरी मच गई. मांडलगढ़ थाना पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को मांडलगढ़ के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
हादसे का कारण बना फोर्टिफाइड आटा
मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर सप्लाई किया जाने वाला पोषाहार लाभार्थियों को वितरण करने के बजाए बड़े बैग में पैकिंग आटे की थैलियों को कोई हाइवे सड़क पर फेंक कर चला गया जिससे यह हादसा हो गया. मांडलगढ़ थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter-Mohammad Khan
यह भी पढे़ं-
OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा
चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था
सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण