मांडलगढ़ः रंगाई पुताई करने वाले मजदूर निकले चोर, घर में रखे डेढ़ तोला सोने पर किया हाथ साफ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402426

मांडलगढ़ः रंगाई पुताई करने वाले मजदूर निकले चोर, घर में रखे डेढ़ तोला सोने पर किया हाथ साफ

मांडलगढ़ थाना पुलिस ने करीब डेढ़ माह पहले हुई चोरी की वारदात का मंगलवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में सोने के आभूषण समेत एक आरोपी युवक को गिरफ्तार  करने में सफलता  पाई हैं.

मांडलगढ़ः रंगाई पुताई करने वाले मजदूर निकले चोर, घर में रखे डेढ़ तोला सोने पर किया हाथ साफ

Mandalgarh News: मांडलगढ़ थाना पुलिस ने करीब डेढ़ माह पहले हुई चोरी की वारदात का मंगलवार को खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में सोने के आभूषण समेत एक आरोपी युवक को गिरफ्तार  करने में सफलता  पाई हैं.

मामले को लेकर मांडलगढ़ थाना प्रभारी मनोज सिंह जाट ने बताया कि मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव के एडवोकेट मथुरा लाल मीणा ने 4सितंबर को चोरी की  रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि उसके मकान को रंगाई पुताई ओर पुट्टी करने का ठेका मांडलगढ़ के एक ठेकेदार को दिया. ठेकेदार के दो मजदूर मकान का काम पूरा करके चले गए. इस दौरान मकान के अंदर एक लोहे के बॉक्स का ताला टूटा मिला और बॉक्स के अंदर रखे सोने की रामनवमी और मांदलिया गायब मिले. दोनों आभूषण का वजन करीब डेढ़ तोला बताया जा रहा था.

इस मामले की जांच पड़ताल  के दौरान लाडपुरा चौकी प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने ठेकेदार के दोनों मजदूरों से कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें अनवर सोरगर ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया.
पुलिस ने आरोपी के घर से सोने का मांदलिया ओर रामनवनी बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आरोपी को बुधवार को न्यायलय में पेश किया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

घर में बच्चों का इंतजार कर रहे थे परिजन, वापस लौटी दोनों मासूमों की लाश, मची चीख-पुकार

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल

Trending news