Rajasthan Crime: नए साल की सुबह गंगापुर में पति ने पत्नी का किया मर्डर, सिर पर दे मार पत्थर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2584351

Rajasthan Crime: नए साल की सुबह गंगापुर में पति ने पत्नी का किया मर्डर, सिर पर दे मार पत्थर

Gangapur, Bhilwara News: गंगापुर में नए साल की सुबह पति ने पत्थर मारकर पत्नी की जान ले ली, जिससे नववर्ष की खुशियां शोक में बदल गई और घर में मातम छा गया. 

 

Rajasthan Crime

Gangapur, Bhilwara News: राजस्थान के गंगापुर में पिछले कुछ दिनों से दंपती के बीच चल रहे मनमुटाव ने नए साल की सुबह कत्ल का रुप ले लिया. मामूली कहासुनी के बाद तैश में आये पति ने पत्थर मारकर पत्नी की जान ले ली.

यह वारदात गंगापुर थाने के झुमपुरा गांव में हुई. कत्ल से न केवल ग्रामीणों में सनसनी फैल गई, बल्कि नववर्ष की खुशियां भी शोक में बदल गई. पुलिस ने आरोपित पति को डिटेन कर लिया है. मृतका के पीहर पक्ष के अहमदाबाद से आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. 

फिलहाल शव को गंगापुर अस्पताल में सुरक्षित रखवाया गया है. गंगापुर डीएसपी रविंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि झुमपुरा निवासी बद्रीलाल व उसकी पत्नी प्रेमदेवी उम्र 42 वर्ष के बीच कुछ समय से पारिवारिक मामलों को लेकर मनमुटाव चल रहा था.

इसी के तहत बुधवार की सुबह इस दंपती के बीच एक बार फिर बोलचाल हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि पति बद्रीलाल तैश में आ गया और उसने पत्थर उठाकर पत्नी प्रेम देवी के सिर में मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

पति के द्वारा मारा गया पत्थर प्रेम देवी के सिर में लगा. वह लहूलुहान होकर वहीं निढाल होकर गिर पड़ी. उसे तत्काल गंगापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने प्रेमदेवी को मृत घोषित कर दिया. 

वहीं, बारां के अंता थाना क्षेत्र के धाकड़ खेड़ी गांव में दिलदहलाने की घटना सामने आई है, जहां पति ने पत्नी के साथ एक युवक को उतारा मौत के घाट उतार दिया है. डबल मर्डर से कस्बे में सनसनी फैल गई है. 

पति ने ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया और घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया है. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव को मोर्चरी रखवाया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. 

Trending news