भीलवाड़ा में फिर स्टांप पर बिकी बेटी, रातभर दर्द से रही सिसकती, लेकिन किसी ने नहीं सुनी सिहरन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1800063

भीलवाड़ा में फिर स्टांप पर बिकी बेटी, रातभर दर्द से रही सिसकती, लेकिन किसी ने नहीं सुनी सिहरन

Bhilwara:  राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर से स्टॉप पेपर लड़की बेचने का मामला सामने आया है. इस बार यह आवाज खुद पीड़िता ने उठाई है. साथ ही जिले के एसपी के सामने पेश होकर अपने गुनाहगारों को सख्त सजा दिलवाने की मांग की है.

Bhilwara news

Bhilwara:  स्टांप पर बेटियों को बेचने की बात को सरकार और स्थानीय प्रशासन भले ही नकारता जा रहा है, लेकिन आज भी अंधेरे कौने में बिकी हुई बेटियां अपनी रिहाई की उम्मीद लगाकर बैठी है. एक बार फिर जिले में ऐसा ही मामला सामने आया. 17 साल की एक बेटी ने एसपी के सामने अपनी रिहाई और उसे देह व्यापार में धकेलने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. 

एसपी  से लगाई बचाने की गुहार

दरअसल, काछोला थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की लीला ( बदला हुआ नाम) ने अपने परिजनों और समाज के कुछ लोगों के साथ एसपी आदर्श सिद्धू के सामने पेश हुई. उसने सुई गांव के रहने वाले महेंद्र कंजर, कमल कंजर, कालू कंजर, बाकरा  नट, टोंक  नट, सम्मा  नट और प्रियंका नट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

 जयसिंहपुरा ले जाकर धकेला देह व्यापार में

उसने बताया है कि आरोपियों ने उसके पिता को 9 लाख से ज्यादा के कर्ज में डूबाकर उसे स्टांप पर लिखवा दिया और जयसिंहपुरा ले जाकर उसे देह व्यापार में धकेल दिया. वहां से वह विरोध जताकर घर आ गई. अब वहीं दलाल उसे फिर से ले जाने के लिए उसके परिवार के लोगों को परेशान कर रहे है.
बेटा हुआ तो बूरी तरह पीटा
पीड़िता ने बताया कि उसे जयसिंहपुरा में देह व्यापार में धकेल रखा था. 14 साल उसकी खेलने की उम्र थी, लेकिन उस उम्र में वह गर्भवती हो गई. दलालों ने कहा कि लड़की हुई तो वह उसे 5 लाख रुपए में आगे बेचेंगे, लेकिन मेरे लड़का हो गया. दलालों ने मुझे बुरी तरह पीटा और फिर से देह व्यापार में लगा दिया. अब पीड़िता ने भीलवाड़ा पुलिस और प्रशासन ने न्याय की गुहार लगाई है. देखने वाली बात यह है कि मूक बधिर प्रशासन इस बार इन बेटियों को न्याय दिलवा पता है या नहीं.

कब क्या क्या हुआ

वहीं पीडिता ने एसपी के आगे गुहार लगाते हुए कहा कि वह 6 साल की थी तब मेरे मां-बाप ने मेरी शादी करवा दी. 2 साल बाद ससुराल भेजने की तैयारी कर दी…मैं रोई और ससुराल जाने से मना कर दिया. समाज की पंचायत बैठी और हम पर 9 लाख का जुर्माना लगा दिया. उसे चुकाने के लिए मेरे बाप ने मुझे 12 साल की उम्र में दलालों को बेच दिया. पहली बार मुझे दलालों ने 12 साल की उम्र में ही 1 लाख रुपए लेकर रातभर के लिए एक ग्राहक को सौंप दिया. दर्द से में रातभर चिल्लाती रही, लेकिन मेरी सुनने वाला कोई नहीं था. इसके बाद ऐसी हैवानियत मेरे साथ हमेशा होने लगी. 15 साल की उम्र में ही मैं मां बन गई. अभी मेरी उम्र 17 साल है और दलाल मुझे आगे बेचना चाहते है और में इससे बाहर निकलना चाहती हूं.

ये भी पढ़ें- 

मॉडलिंग के दिनों में ऐश्वर्या राय ने इतने लोगों को किया डेट! फेमस हुईं तो छूटते गए रिश्ते

Trending news